रेवाड़ी: रेवाड़ी में एक गाय के बेचने की चर्चा जोरो है। हर कोई गाय के साथ पशुपालक की बडाई कर रहे है। जानिए ऐसा गाय में क्या खालियत है क्यों इसे याद किया जा रहा है।Haryana: रेवाड़ी में छात्र को गोली मारने वाले निकले दोनो आद्यतन अपराधी, हरियाणा पुलिस को थी इनकी तलाश
जानिए क्योंं है चर्चा में गाय
गांव बव्वा निवासी पशु पालक सोनू ने बताया कि उनक गाय देखने में अति सुंदर, इसकी हाइट अन्य गायों के मुकाबले कहीं ज्यादा और दूध देने की क्षमता भी काफी ज्यादा है। गाय को बेचने का कोई इरादा नहीं था। लेकिन कुरुक्षेत्र मेले में अजय से हुई मुलाकात के बाद दोस्ती बढ़ गई और फिर अजय को ये गाय पसंद आई तो उसे दे दिया।Rewari: ग्रेप चार हटा: जानिए अब किन पाबंधियोंं से मिलेगी मुक्ति ?
इस गाय को 1 लाख 88 हजार रुपए में जींद जिले के अजय ने खरीदा है। इसकी खासियत ये है कि हरियाणा नस्ल की ये गाय 21 लीटर दूध देती है। अक्सर इस नसल की गाय 10 से 12 लीटर ही दूध देती है।
नोटो की माला पहनाकर किया बिदा: गाय को एक दोस्त को बेच दिया गया है। पशुपालक सोनू ने
गाय के गले में नोटों की माला पहनाई। इस दौरान गांव की सरपंच सुनीता के अलावा ग्रामीण भी इस पल के गवाह बने। सोनू के पास एक गिर नस्ल की बछिया भी है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए लग चुकी है।