मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Bhiwadi: सोहना पलवल हाईवे पर बना रेंप कब रिपेयर होगा: नपा धारूहेड़ा में उठा मुद्दा

On: December 26, 2024 4:49 PM
Follow Us:

Bhiwadi: धारूहेड़ा के सोहना रोड पर नपा कार्यालय चेयरमैन कंवर सिंह अगुवाई में गुरूवार का हाउस बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव भी मोजूद रहे। बैठक में विकास और समस्याओं पर मंथन करने के साथ ही अन्य मुद्दे उठाए गए।

विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि शहर में बस स्टैंड की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। जिसके लिए टैंडर हो चुका है तथा जल्द ही निमार्ण कार्य शुरू किया जाएगा। शहर में जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है। बाइपास का कार्य अधर में लटका हुआ है। जल्द ही बाइपास के कार्य को पूरा करवाया जाएगा ताकि जाम से निजात मिल सके।

यह भी पढ़ें  Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दादा कुशाल सिंह दहिया बलिदान दिवस समारोह में शिरकत की

उपचेयरमैन अजय जांगडा में फिर​नी से ​सडक के बीच मे आए बिजली के खंभे हटाने, वार्डो में बनाए गए डंपिंग वार्ड हटाने की मांग की है। शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमा गई है। शौचालयों के एजेसी को सफाई कार्य देने के बावजूद नियमित सफाई नहीं हो रही है। अलवर बाइपास पर धारूहेड़ा सीमा मे बने रैंप की रिपेयर की मांग रखी।

npa sec mohit 2

पाषर्द पूजा देवी की ओर से बैंक आफ बडोदा के पास जलभराव की निकासी करवाने व गली पर चैंबर लगाने, हरिनगर में दो गलियां, रामनगर मे पांच गलियोंं को विकास कार्यो को पूरा करवााने की मांग रखी। पार्षद मनीषा सैनी की ओर हादसों पर रोक लगाने के लिए स्पीड ब्रेक्रर लगाने, बाजार में महिला शौचालय बनाने, कालोलियो में बंदर पकडवाने, बंद पडी लाइटो को चालू करवाने व वार्डो में नियमित सफाई कर्मचारी को बुलाकर नियमि सफाई करवाने की मांग व कन्या कॉलेज खुलवाने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें  Haryana के शिक्षकों के लिए खुशखबरी! ट्रांसफर नियम बदले, कुछ पोस्टेड टीचरों को मिलेगा बेसिक+DA में बोनस

इस मौके पर सचिव मोहित, जेई दीपक, उपचेयरमैन अजय जांगडा, सुमित्रा देवी, कमलेश्, राजकुमार, नानक, प्रसांत, राजबीर, राहुल जोशी, मंजू, , धर्मबीर, कृष्ण यादव, पूजा देवी, मनोज कुमार, मनीषा सेनी व पुष्पा सेनी मौजूद रही।
धारूहेड़ा: नपा में बैठक में मोजदू

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now