Bhiwadi news: यूरो स्कूल के वाषिकोत्सव विद्याथियों ने दी रंगारंगा प्रस्तुति

भिवाडी/ धारूहेडा: सुनील चौहान। आधुनिकता के इस दौर में लोग देश की सभ्यता एवं संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। देश के स्वर्णिम इतिहास की भी अनदेखी की जा रही है। जिसे सहेजने के लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। विद्यालय प्रांगण में धारूहेड़ा व भिवाड़ी वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति के अनुरूप सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

डोर टू डोर जाकर लोगो को सफाई के प्रति किया जागरूक

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय मनोज यादव व विशिष्ट अतिथि कैप्टन राजीव सिंह थे। स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया गया। शिवतांडव सबको शिवमय कर गया। क्रिसमस नृत्य ने सबका मन बहलाया।

uro 2 2 विज्ञान व गणित विषय को ध्यान में रखते हुए एक नाटक प्रस्तुत किया जिसमें दोनों विषय को कैसे सरलता से सीखा जा सकता है दिखाया गया। वहीं पंजाबी, राजस्थानी व हरियाणवी नृत्यों ने हमें अपने देश की खासियत एकता में अनेकता का संदेश दिया।

Yearly Horoscope 2022: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा साल 2022, जानिए लाभ हानि की पूरी जानकारी

मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में विद्यालय व विद्यार्थियो को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ज्ञानवर्धक बातें कहीं। सैनिक वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को पारितोषिक( पुरस्कार) वितरित किए गए।

पैरफटी मिल मानेसर में श्रमिकों का हुआ समझौता, 20 हजार की हुई बढोतरी, जानिए कैसे

इस मौके पर युवा समाजसेवी नवनीत सुबोध, 24 नेटवर्क ग्रुप के निर्देशक चित्रा शर्मा व जमशेद, यूरो इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सत्यवीर यादव, डायरेक्टर नितिन यादव, यूरो रेवाड़ी के प्रधानाचार्य अनिल कुमाार, अकादमिक निदेशक राजेंद्र सिंह, यूरो धारुहेड़ा की प्रधानाचार्या मीनू दुबे तथा यूरो भिवाड़ी की प्रधानाचार्या अनामिका गौर मौजूद थे।

कोरोना से टक्कर: रेवाडी में पहली डोज 100 फीसदी लोगो ने लगवाई, दूसरी डोज के लिए अभियान तेज