मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Bhiwadi: लक्खी मेले में ड्रोन से होगी निगरानी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

On: August 18, 2024 5:25 PM
Follow Us:

साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम

Bhiwad: भिवाड़ी काली खोली बाबा मोहन राम के रक्षा बंधन पर भरने वाले लक्खी मेले पर व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जिला प्रशासन भीड से बचने एडवाइजरी जारी है कि वही जाम से निजात के कई जगह पार्किंग स्थाल बनाए गए है।

तीन दिन तक चलने वाले में कई भगत तो आस्था के चलते पेटपलानियां करते हुए बाबा काली खोली तक पहुंचते हैं। प्रशासन का मानना है करीब दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं बाबा के धौक मारने पहुचते है।

साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम
साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम

बता दे कि मोहन राम के रक्षा बंधन पर भरने वाले लक्खी मेले में अखंड ज्योत के दर्शन करने के लिए राजस्थान के अलावा हरियाणा, यूपी, दिल्ली, एमपी, सहित अन्य राज्यों से भी लोग आते हैं।

मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana में फरवरी में भी अप्रैल जैसी गर्मी, मौसम में अचानक बदलाव

बाबा मोहन राम मंदिर मिलकपुर (Baba Mohan Ram Temple Milakpur) गांव के काली खोली (Kali Kholi) में स्थित है जो कि भिवाड़ी, राजस्थान (Bhiwadi, Rajasthan) में बहुत प्रसिद्ध है। मोहन बाबा का मंदिर (Mohan Baba Ka Mandir) काली खोली की पहाड़ियों के बीच स्थित है इस लिए बाबा मोहन राम के मंदिर को खोली वाले बाबा का मंदिर (Kholi Wale Baba Ka Mandir), काली खोली धाम (Kali Kholi Dham) भी कहते हैं।

MOHANRAM BHIWADI

बाबा मोहन राम मंदिर (Baba Mohan Ram Temple) पहाड़ी की चोटी पर स्थित है और इसे भिवाड़ी की मुख्य सड़क से 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली एक होली काली गुफा है (क्योंकि भगवान श्री कृष्ण का रंग भी काला है) और खोली बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए एक “अखंड ज्योति” हमेशा जलती रहती है।

यह भी पढ़ें  BPL Ration Card: वन नेशन-वन राशन कार्ड के लिए टोल फ्री नंबर जारी, जानें क्या है फायदा

बाबा मोहनराम को भगवान श्रीकृष्ण का अवतार माना जाता है। कहा जाता है कि करीब 350 साल पहले भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में रहने वाले नंदू भगत को बाबा मोहनराम ने दर्शन दिए। बाबा मोहनराम ने नंदू भगत को वचन दिया कि वह प्राणीमात्र की सभी समस्याओं में उनकी सेवा करें। उनके द्वारा कहे गए वचनों को वह पूरा करेंगे।

पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

गौरतलब है मेंलें लाखों श्रऋालु बाबा के धोक देने आते है। लक्खी मेंले में किसी के बच्चे के गुमशुदा होने पर या फिर सामान खोने या पाने की स्थिति में खोया पाया सैल में पुलिस निरीक्षक राजकुमार को नियुक्त किया है।

भिवाड़ी पुलिस ने बाबा के मेले के लिए लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने श्रद्धालुओं से सोने की चेन, कुण्डल, मंगलसूत्र, पर्स न लेकर मेले में आने की अपील की है।

सुरक्षा के लिए बनाया कंट्रोल रूम

मेले में अथाह भीड रहती है। सुरक्षाा के लिए मोबाइल नंबर जारी किए है।
जिनके मोबाइल नंबर 9660742770 है। मेला कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी एसआई हरदयाल को लगाया है। जिसके मोबाइल नंबर 9636067676 तथा प्रशासन कंट्रोल रूम नम्बर 9462932772, पुलिस नियंत्रण कक्ष भिवाड़ी 8764874393, पुलिस नियंत्रण कक्ष 01493-221100 और 01493-291100 है।

यह भी पढ़ें  IGU Admission: आवेदन 14 तक, इस दिन होगी पहली काउंसलिंग

साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम

भारी वाहनो पर रहेगा प्रतिबंध

लक्खी मेले के दौरान टोल से खिजूरीवास की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। मंशा चौक से गौरव पथ पर भी भारी वाहन नहीं आ सकेंगे। सैदपुर बाइपास से मंशा चौक की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

यहां होगी पार्किंग: मेला ग्राउंड अरावली विहार पर बड़े वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इतना ही इसके साथ साथ हेतराम चौक, कैपिटल मॉल, सेंट गोबेन कंपनी , गोधान और मंदिर परिसर के पास वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। आमजन से अपील की जा रही है वे वाहनों को पार्किंग करें ताकि भीड नही तथा जाम नही लगे।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now