Dharuhera News : भिवाड़ी में फैक्ट्रियों से छोड़ गए पानी का कोई समाधान नहीं हुआ। अलवर बाइपास पर अभी भी तीन से चार फिट पानी भरा हुआ है। जलभराव के चलते वाहन चालको ने धारूहेड़ा से राजस्थान के शीथल से होते हुए आवागमन बढ गया है। वाहनो के चलते गांवो के लोग परेशान है। इतना ही जलभराव के चलते अलवर बाइपास पर दुकानों व कार्योलयों के ताले लगे हुए है।
आकेडा व घटाल के रास्ते बंद: भिवाडी नपा की ओर से भिवाडी की सीमा से सटे हरियाणा के गांव आकेडा, श्याम विहार व गुजर घटाल के रास्ते व नाले को मिट्टी लगाकर बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं दोनो गांवो पर दबाब बनाया जा रहा है कि या तो अलवर बाइपास पर नाला खुलवाया जाएगा, अन्यथा आपको गांवो की भिवाड़ी में एट्री बंद कर दी जाएगी।

आकेडा सरपंच अशोेक कुमार, पूर्व वेद प्रकाश, बबलु, ब्लॉक समिति मेंंबर कृष्ण यादव ने बताया कि सरपंच एसोएिशन प्रधान से बात की गई है। जल्द ही गांवो की बैठक आयोजित की जाएगी।
स्कूल की तोडी दीवार: अलवर बायपास पर रात को भिवाडी नपा की ओर से स्कूल की दिवार तोड दी गई है। अब स्कूल से होता हुआ पानी धारूहेड़ा के एमटूके सोसायटी के पास से धारूहेड़ा पहुंचने लगा है। इतना ही नहीं रात को कई बार भिवाडी नपा की ओर से नाले की दीवार को तोडने का प्रयास किया। रात को धारूहेड़ा वासियों की ओर से पुलिस बुलानी पडी। Dharuhera News
झील बना अलवर बाइपास: हरियाणा सीमा में अवरोधक रेवाड़ी प्रशासन बना दिया है, वहीं भिवाडी की ओर से आशियाना आंगन के पास भारी मात्रा में मिट्टी डाल दी है। ऐसे में अलवर बाइपास पर तीन से चार फीट पानी भरा हुआ है। वहां पर राजस्थान के एक ट्रेक्टर लगा हुआ है तो वाहनो को निकालने के 200 से 500 रूपए व पैदल राहगिरो को पार करवाने के दस रूपए लेता है।
कंपनियो पर गिरेगी गाज: लंबे समय भिवाडी की कंपनियो से धडल्ले से कैमिकल युक्त पानी छोडा रहा है। मंत्रियो के आशीर्वाद व अधिकारियों की जेब भरने के चलते कंपनियोंं में एसटीपी की सुविधाएं है ही नहीं। भिवाडी मे रोजाना 15 से 20 एमएलडी पानी छोडा जा रहा है। अगर समय रहते कंपिनयो पर लगाम लगती तो आज यह नौबत नहीं आती।
अब नही आया धारूहेड़ा में पानी: हरियाणा प्रशासन द्वारा अलवर बाइपास पर 3 फीट ऊंचा पक्का रैंप बना देने के कारण अब भिवाड़ी की कंपनियों से छोड़ा गया गंदा पानी धारूहेड़ा ना जाकर भिवाड़ी में ही रुक गया है। Dharuhera News
जयपुर से मुख्य सचिव सीएस ने कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की और समस्या का तुरंत समाधान निकालने का आदेश दिया। वहीं दूसरी तरफ बीड़ा सीईओ श्वेता चौहान ने रेवाड़ी डीसी से भी बात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला जाए।

कलक्टर ने समस्या को लेकर बताया कि हरियाणा ने अवैध रूप से एनएच पर रैंप बनाया है जिसकी वजह से जलभराव हुआ है। प्राकृतिक बहाव का जो नाला है उसे भी सीज कर दिया है।Dharuhera News
समस्या गंभीर है इसके निदान के लिए रेवाड़ी प्रशासन और एनएच को पत्र लिख रैंप हटाने की मांग रखी गई है। फैक्ट्रियों से निकले गंदे पानी के शोधन के लिए जेडएलडी का काम चल रहा है जो कि जल्द काम करने लगेगा। इसमें 172 इकाइयों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

औद्योगिक इकाइयों का दूषित पानी शोधित होने के बाद दोबारा उपयोग होगा। 31 अगस्त तक अन्य इकाइयों को भी जोडक़र प्लांट पूरी तरह चालू हो जाएगा। नगर परिषद में आयुक्त का पद रिक्त होने से काम में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए एक्सईएन एसएन वर्मा को कार्यभार सौंपा गया है।















