मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

भिवाडी प्रशासन ने मिट्टी डाल हाइवे को किया बंद, मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग

On: August 28, 2023 1:48 PM
Follow Us:

हाईवे पर बंद होने से आवागमन बााधित, वन वे होने से लोग परेशान
धारूहेड़ा: भिवाड़ी प्रशासन की ओर सोहना तावडू हाइवे को मिट्टी डालकर पूर्णतया बंद कर दिया है। जिसके चलते हाईवे वन वे होने से वाहन चालक परेशान है। इतना ही नहीं सोमवार को ओर मिट्टी डाली दी गई है। हाईवे पर मिट्टी डालने का मामला पहुंचा सोमवार को मानवधिकार आयोग पहुंच गया है।National News: कापडीवास की रीतिका ने किक बोक्सिंग में जीता सिल्वर अवार्ड

रेवाड़ी एसडीएम को दी शिकायत
महेश्वरी के सरपंच प्रतिनिधि अजीत सिंह, पूर्व सरपंच जोगेंद्र , कर्ण सिंह, मनोज कुमार, कृष्ण यादव, वेद प्रकाश, देवेद्र, मनोज कुमार, धमेंद्र आदि ने बताया कि सोहना तावडू हाइवे पर मिट्टी डाल दी गई है। ऐसे में महेश्वरी आने के लिए धूमकर कापडीवास होकर आना पड रह है। मिट्टी डालने व आवागमन बंद होने से परेशान ग्रामीणो ने सोमवार को एडीएम होशियार सिंह को ​शिकायत दी है।bhiwadi 1 1

यह भी पढ़ें  Road Repair : इस जिले में 526 सड़कें होंगी चकाचक, 8 अरब होंगे खर्च

हाईवे पर कैमिकल युक्त पानी: राजस्थान सीमा में मिट्टी का डालने से महेश्वरी गांव के प्रवेश गेट से एमपीएस स्कूल तक हाईवे जलभराव हो गया है। जिसके चलते कई होटल, प्रतिष्ठान के आगे जलभराव के चलते बंद हो ग है। अब इस जलभराव को हरियाणा के लोग भी झेल पडा रहा है। यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है। वन वे होने से दिनभर जाम लगा रहता है।

 

LATTER

मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला

मानवाधिकार आयोग में भेजी दी गई शिकायत में प्रकाश यादव ने कहा कि राजस्थान प्रशासन कैमिकल युक्त पानी को रोकने की बजाय हरियाणा लोगों को परेशान करने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहा है।Haryana: दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

यह भी पढ़ें  CMO Rewari ने धारूहेडा PHC का किया औचक निरीक्षक, कर्मचारी मिले गायब

 

राजस्थान सीमा में मिट्टी डालकर सोहना तावडू नेशनल हाईवे को बंद कर दिया है। सोमवार को सुबह से मिट्टी डालने का कार्य चल रहा है। हाईवे बदं होने से लोग परेशान है। आयोग में भेजी ​शिकायत मे कहा है हाइवे को बदं करने का आम जनता के अधिकारो का हनन है।

JCB
धारूहेड़ा: सोहना तावडू नेशनल हाईवे पर Bhiwadi प्रशासन ने डाली मिट्टी

पुलिस बल तैनात: हरियाणा के लोग इस मिट्टी को हटा न​ दे इसके लिए मिट्टी के अवरोधक के पास दिनरात पुलिस बल तैनात किया हुआ है। इतना ही नहीं अगर कोई मिट्टी के उपर से दुपहिया वाहन ले जाने का प्रयास करते तो उसे मारने तक दोडते है। सोमवार को इसी के चलते एक वाहन चालक की पुलिस के साथ बहस भी हो गई।हरियाणा में डिप्लोमा परीक्षा स्थगित, जानिए अब होगी परीक्षा

यह भी पढ़ें  Haryana: Rewari से किया Kidnap , Rajasthan ले जाकर Murder

की जाएगी कार्रवाई: राजस्थान की ओर हाईवे पर मिट्टी डालकर बदं करना गलत है। इस बाबत उच्च अधिकारियों को अगवत करवाया गया है। बातचीत चल रही है। जल्द ही एनएचएआई इस मामले को लेकर मामला दर्ज की तैयारी कर रहा है।
होशियार सिंह, एसडीएम रेवाड़ी

धारूहेड़ा:भिवाड़ी प्रशासन की ओर सोहना तावडू हाइवे को मिट्टी डालकर किया बंद

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now