बावल: सुनील चौहान। राजकीय औद्योगिक प्र्शिक्षण संस्थान टाकडी में पावर स्पैक कंपनी की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया गया। एचआर हेड राकेश कुमार ने कहा कि बढते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण वातावरण अशुद्ध होता जा रहा है। ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए इसे अनुकूल बनाने के संकल्प के लिए पौधा रोपण अति आवश्यक है। वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद किया जाए और सोलर एनर्जी जैसी इको फ्रेंडली चीजों को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में लाया जाए। इस मौके पर संस्थान व आस पास 300 फलदार व छायादा पौधे लगाए। प्राधानाचार्य भगत सिंह ने कहा कुछ दशकों से हमारा पर्यावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है। जिससे इस पर रहने वाले जीव-जंतु, जलवायु समेत सभी चीजें प्रदूषित हो रही है। उन्होने हर व्यक्ति् को अपनी जीवन में कम से कम 10 पेड लगाने की अपील की। इस मौके पर अरूण कुमार दूबे, सुनील, संदीप, पंकज, प्रशांत, कृष्णा, नीतू, राजेंद्र, सतेंद्र, महाबीर, बलजीत आदि मोजूद रहे।
Uncategorized