बावल: सुनील चौहान। थाना कसौला पुलिस ने स्कोर्पियो गाड़ी मे पैट्रोल पम्प से तेल भरवाकर पैसे ना देकर के मामले में दो और आरोपियों को काबू किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान पातुहेडा निवासी अभय सिंह उर्फ काला, सहीराम उर्फ झोटा पुत्र सीताराम के रुप मे हुई है। नितेश कुमार ने बतायास कि वह पैट्रोल पम्प आसलवास पर सैल्समैन की नौकरी करता है। गत 25 जून को रात को लगभग 12.45 पर एक स्कारपियो गाडी पैट्रोल पम्प पर आई जिसमे 4 सवारी बैठी हुई थी। तब उनमे से एक युवक ने मुझे गाडी को टैंक फुल करने के लिए कहा। मैने गाडी मे 37.09 लीटर डीजल डालकर गाड़ी का टैंक फुल कर दिया। इसके बाद जब मैने तेल के पैसे देने के लिए कहा तो वे मेरे साथ गाली-गलौच करके वहाँ से गाड़ी लेकर भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व गाडी के नम्बरो के आधार पर आरोपियो को तथा स्कोर्पियों गाड़ी को कब्जे में ले लिया था। अभी इस दिन शामिल दो आरोपियों को काबू करके गुरुवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Uncategorized