मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Award: कुश्ती में जीता रजत पदक, विधायक लक्ष्मण यादव ने किया पुरस्कृत

On: October 24, 2021 2:15 PM
Follow Us:

कोसलीः सुनील चौहान। दिल्ली में आयोजित नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल करने वाली टीम का सदस्य रही गांव लिलोढ निवासी स्वीटी एवं बहाली निवासी अर्जुन को कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने गांव बहाला में आयोजित समारोह में सम्मानित किया।
गांव बहाला स्थित प्रधान कबड्डी अकादमी के दो खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर सिल्वर मेडल हासिल कर अपने गांव व अकादमी का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता के 58 किलो भार वर्ग में देशभर के विभिन्न राज्यों से 16 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभा के बल पर स्वीटी ने फाइनल में जगह बनाई और सिल्वर मेडल हासिल किया।
विजेता खिळाडिय़ों को सम्मानित करते हुए कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता सिर्फ उन्हें उचित मंच प्रदान करने की है। इस क्षेत्र के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा के बलबूदे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की खेल नीति भी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभा रही है। हमारे प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबलियत का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने दोनों खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी कड़ी मेहनत करें व अपने सपनों को पूरा करने में पूरी ताकत लगाएं। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों व ग्रामीणों की ओर से कोसली विधायक श्री यादव का फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सरदार सिंह बहालाए प्रदीप व सत्यनारायण महामंत्रीए बाबूलाल बव्वाए अशोक लुखीए रामौतार नयागांवए सुरेंद्र नयागांवए कैप्टन रामकिशन कोचए रमेश धनखड़ जिला प्रमुख रेसलिंग कमेटीए सुभाष चंदए जयप्रकाश डागरए रामअवतार ठेकेदारए राजू पूर्व सरपंच बहालाए जगमाल सिंहए इंद्रपालए सत्यनारायण सुधरानाए सहित अन्य गणमान्य

यह भी पढ़ें  Rewari: भीषण गर्मी के चलते खड़ी कार में लगी आग, दूसरी कार को लिया चपेट में

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now