मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

सावधान! धारूहेड़ा में ट्राफिक सिंगनल शुरू, नियम तोडे तो कटेंगे चालान?

On: December 12, 2023 5:32 PM
Follow Us:

धारूहेड़ा: औद्योगिक कस्बे के सबसे व्यस्त चौक भगत सिंह चौक पर मंगलवार को ट्राफिक सिंगल लाईट शुरू कर दी गई है। मंगलवार को चौक पर तैनात पुलिस ने वाहन चालकों से ट्राफिक नियमों की पालना की अपील की। हालांकि चौक पर अतिक्रमण के चलते ट्राफिक सिंगल होने के बावजूद जाम जैसी स्थिति ही बनी रही।TRAFIC ADVISORY

बता दे कि बढते यातायात के चलते भगत सिंह चौक पर आए दिन जाम लगा रहता है। दो साल पहले इस चौक पर सीसीटीवी कैमरे व ट्राफिक सिंगल लगाने को लेकर नपा में प्रस्ताव पास किया गया था। कई बार नपा हाउस में यह मुद्दा उठाया मगर ये सिरे नहीं चढ रहा था।Rajasthan New CM: किसके सिर पर सजेगा ताज, फैसला होगा आज, जानिए कौन है रेस में आगे ?

यह भी पढ़ें  8th Pay Commission: कर्मचारियों की सरकार से 3 बड़ी मांगें! अब सबकुछ होगा साफ, जानें क्या है पूरी खबर

 

सीसीटीवी लगाने का कार्य तो पुलिस की ओर से छह महिने पहले ही कर दिया था, लेकिन ट्राफिक सिंगल का कार्य अधर में लटका हुआ था। चार पाच दिन पहले लाईटे लगानी शुरू कर दी थी तथा मंगलवार को लाइटों को चालू कर कर दिया गया है।

बाइपास पूरा करवाने की मांग
5 AJAY JANGADA: नपा उपचेयरमेन अजय जांगडा ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर अधूरे पडे बाइपास को पूरा करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि हरिनगर व थाने के पास हाईवे को जोड रहे बाइपास को चालू किया जाएगा ताकि भगत सिंह चौक पर वाहनो का दबाव कर हो जाए। वही कई दुकानदारों का कहना है जब तक चौक को चोडा नहीं किया जाएगा, जब तक जाम से निजात नहीं मिल सकती।

 

यह भी पढ़ें  Haryana News: शराब ठेकेदारों को बडा झटका, अब गांवों में नहीं बेच पाएंगे शराब

DALIP SINGH TRAFIKनियम तोडे तो कटेंगे चालान: चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। अगर किसी वाहन चालक ने नियमो को दरकिनार किया तो चालान के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा।
दलीप सिंह, यातायात प्रभारी धारूहेड़ा

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now