सावधान। कोहरे के चलते रेवाडी से गुजरने वालीे ये ट्रेने हुई रद्द, यहां पढिए सूची

TRAIN FOG

रेवाडी: कोहरे का कहर बढता ही जा रहा है। कोहरे के चलते रेल संचालन पर भी असर पड़ रहा है। कोहरे के चलते रविवार को कई ट्रेने रद्द की गई थी वही आगे भी कई ट्रेने रद्द की जा रही है।Dharuhera: वाल्मीकि समाज ने निकाली शोभा यात्रा

रेलवे में यात्रा करने वालो के लिए यह न्यूज बहुत जरूरी है। घर से निकलने से पहले ये सूची जरूरी देख ले।
दिल्ली मंडल में कोहरे के कारण ट्रेनों के देरी से चलने केकारण तथा रेलखंडों पर पाथ की सुगम उपलब्धता के लिएउत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेनों के कुछ ट्रिप रद्द किए गए हैं।

पढिए सूची जो ट्रेने की जा रही केंसिल

  • गाड़ी संख्या 04469, रेवाड़ी-दिल्लीस्पेशल रेल सेवा रविवार को रद्द रही, जो 28 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 19702, दिल्ली कैंट-जयपुर रेल सेवा 22 जनवरी तथा 29 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • वहीं गाड़ी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिजरेल सेवा का 27 जनवरी को संचालन नहीं होगा।
  • गाड़ी संख्या 14737,भिवानी-तिलक ब्रिज रेल तथा गाड़ी संख्या 14738, तिलकब्रिज-भिवानी रेल सेवा भी रविवार को कैंसिल रही। जो कि 28 जनवरी को भी नहीं चलेंगी।
  • वहीं गाड़ी संख्या 19701,जयपुर-दिल्ली कैंट रेल सेवा 27 जनवरी को नहीं चलेगी। इसे भी रद्द कर दिया गया है।