शून्य वैलेंस का मैसेज भेजकर फिर, रिफंड का झांसा देकर Thagi
रेवााडी: Alert! साइबर ठगों द्वारा Thagi करने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। आजकल शातिर ठग बैंक खाता हैक करके शून्य बैलेंस का मैसेज भेजकर पैसे रिफंड का झांसा देकर ओटीपी नंबर मालूम कर Thagi कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से Thagi सावधान रहने की अपील की है।
भिवाडी की सीधी कनेक्टवीटी होगी हाइवे 48 से, मिलेगी जाम से निजात-Best24news
नए तरीके से रहे सावधान: पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि पिछले Thagi कुछ दिनों से अलग-अलग राज्यों व जिलों में इस तरह की शिकायत मिल रही है कि शातिर ठग संबंधित खाता धारक Cyber fraud के पास फोन कर पहले ग्राहकों को उनके खाता को हैक करने की बात कहते हैं। इसके बाद पीड़ित के मोबाइल पर खाता में बैलेंस का शून्य मैसेज भी आ जाता है। शातिर Thagi का यह नया तरीका है।
राजपूत सभा बावल के पूर्व प्रधान को मातृ शोक-Best24news
शून्य बैलेंस देकर रिफंड का झांसा: जिसमें वह शून्य बैलेंस का मैसेज भेजकर पीड़ित को यह Thagi अहसास कराने का प्रयास करते हैं वास्तविक रूप से उनका खाता साफ हो गया है। फिर लोगों को उनका पैसा रिफंड करने का झांसा दे ओटीपी नंबर लेकर फिर खाते से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी शातिर का बैंक अथवा मोबाइल को हैक करने का दावा करते हुए पीड़ित के पास फोन करते हैं और इसके बाद शून्य बैलेंस का मैसेज भेजते हैं तो ऐसी स्थिति में घबराए बिल्कुल भी नहीं।
World No Tobacco Day: तंबाकू का उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प-Best24News
न दे कोई जानकारी। ओटीपी अथवा बैंक से संबंधित अन्य जानकारी या पैसे रिफंड के नाम पर कोई जानकारी न दें। ओटीपी हासिल किए कोई भी व्यक्ति किसी भी खाते से पैसा नहीं निकाल सकता है। इस तरह का फ्राड होने की स्थिति में तुरंत साइबर अपराध की हेल्पलाइन नंबर-1930 अथवा विभागीय साइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट साइबर क्राइम डाट काम पर शि