एक रात में रेवाड़ी से चार साइलेंसर चोरी, जानिए क्यों बढ़ रहे चोरी के केस
हरियाणा: एनसीआर में आजकल ईकों कारों से साइलेंसर चोर गिरोह सक्रिय है। जहां एनसीआर में चार दिन मे बीस से अधिक कारों से साइलेंसर चोरी हो चुके है, वही मंगलवार रात को चोरो ने रेवाड़ी के दो गांवो 4 ईको कार से साइलेंसर चोरी कर ले गए। चोरी हुए साइलेंसर की कीमत लाखों रुपए में है।Flex Fuel Car: पेट्रोल का झंझट खत्म, खेत में उपजाए ईंधन से दौड़ेगी यह कार, नितिन गडकरी ने किया लॉन्च
मारूति ये कार बनी निशाना: मारूति की इको कार आजकल निशाना बनी हुई है। आजकल चोर चंद सैकिंडों में आसोनी से कार का साइलेंसर खोल कर मोटी कमाई कर रहे है। पहले तो ये चोरी केवल शहरो में होती थी, लेकिन गांवो मे गिरोह आसानी से साइलेंसर चोर कर ले गए।
कार की बजाय साइलेंसर चोरी क्यों
ईको के साइलेंसर की कीमत करीब 85 हजार रुपए की मानी जाती है। इस साइलेंसर में कैटेलिटिक कन्वर्टर मौजूद होता है। कैटेलिटिक कन्वर्टर, प्लेटिनम ग्रुप ऑफ मेटल्स (PGM) से बनता है। प्लेटिनम, पैलेडियम और रोडियम को संयुक्त तौर पर प्लेटिनम ग्रुप ऑफ मेटल्स यानी PGM कहते हैं।
मोटा मुनाफा: बताया जा रहा है इसकी कीमत सोने से भी ज्यादा होती है। ईको के साइलेंसर से निकलने वाली इन धातुओं की डस्ट को हैवी इंडस्ट्री में बेचा जाता है, जहां प्रति 10 ग्राम डस्ट 3 से 6 हजार रुपए तक मिलते हैं। इबसे अहम बात यह है कि कार को चोरी करने बेचने पर पकडे जाने के चांस जयादा रहते है, जबकि साईलेंसर आसानी से बेचा जाता है।
केस एक: गांव रोहड़ाई निवासी दिनेश सिंह ने बताया कि उसने ईको कार ली हुई है। रात के समय उसकी कार घर के बाहर खड़ी थी। सुबह उठा तो कार का साइलेंसर गायब मिला।Flex Fuel Car: पेट्रोल का झंझट खत्म, खेत में उपजाए ईंधन से दौड़ेगी यह कार, नितिन गडकरी ने किया लॉन्च
केस दो: रोहडाई निवासी बुधराम ने बताया कि उसके पास ईको कार है। रात घर के बाहर खड़ी हुई थी। उस उठा तो उसकी कार से साइलेंसर गायब मिला।
केस तीन: रोहडाई निवासी चरणजीत ने बताया उसने अपनी कार को हरिजन चौपाल के पास खड़ी की थी। चार रात को ईको कार के भी साइलेंसर चोरी कर ले गए।Rewari: क्या 2024 के चुनाव में मतदाता नया इतिहास रच रेवाड़ी की धरोहर को बचा पाएंगे ?
केस चार: गांव खेड़ा आलमपुर में भी चोर रितेश के घर के बाहर खड़ी उसकी ईको कार का साइलेंसर चोरी कर ले गए। रितेश सुबह जब उठा तो घर के बाहर से कुंडी लगी मिली। किसी तरह उसने रास्ते से गुजर रहे व्यक्ति की मदद से कुंडी खुलवाई और गाड़ी स्ट्रार्ट की तो साइलेंसर ही गायब मिला।