मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

सावधान! घर में खडी कारो के कट रहे चालान, मैसेज मिलने से हुआ खुलासा

On: April 24, 2023 9:23 PM
Follow Us:

हरियाणा: आजकल चालान करते ही गाडी के नंबर के साथ ओनर के पास मैसेज आ जाता है। लेकिन जब घर पर खडी ओर चालान कट जाए तो आप क्या करेंगे। ऐसा रेवाडी मे पहली बार नही बल्कि तीन दिन मे दूसरी बार हुआ है।

इतना ही ये भी लगाया आरोप: सबसे अहम बात यह है चालान कट गया वो तो कोई नहीं। चालान में शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप लगाया है। चालान के साथ उसे ड्रिकर बना दिया। जिससे कभी शराब की एक घूंट भी नही ली उसे शराबी बना दिया है।

यह भी पढ़ें  Crime: अश्लील वीडियो रिकाॅर्ड: युवती युवक को कर रही ब्लैक मैल, मांग रही 15 लाख

मैसेज के जरिए चला पता
शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित गुरुटेक सोसाइटी के रहने वाले आनंद प्रकाश ने बताया कि वह शहर के सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर है। पिछल्ले काफी समय से उनकी कार सोसाइटी में उनके घर खड़ी हुई है।Heat Waves: कहीं काल ना बन जाए हीटवेव! जानिए लू से बचने को क्या करें

उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल की रात को उनके पास कार का चालान कटने का मैसेज आया। मैसेज में आए लिंक के जरिए चालान की कॉपी डाउनलोड की तो पाया कि 15 अप्रैल की रात करीब 11 बजे गुरुग्राम के एमजी रोड पर उनका चालान काटा गया है। काटे गए चालान में नाम भी किसी अन्य व्यक्ति का दिखाया गया और कारण शराब पीकर वाहन चलाना दशार्या गया था।

यह भी पढ़ें  Haryana news : हरियाणा में 22 लाख से अधिक लोग बिजली डिफॉल्टर, अब विभाग करेगा ये कार्रवाई

पीडित ने भेजी​ शिकायत
प्रोफेसर आनंद प्रकाश ने बताया कि वह कॉलेज आने-जाने के लिए स्कूटी का प्रयोग करते हैं। उनकी कार लंबे समय से उनके आवास पर खड़ी हुई है। कार घर में खड़ी होने के बावजूद उनकी कार का चालान गुरुग्राम में कैसे कटा इस बारे में उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है।
Rewari के 152 गांवो की होगी कायापल्ट, विकास कार्य के लिए इतनी राशि् हुई मंजूर
उन्हें किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कार के रजिस्ट्रेशन नंबर का फर्जी तरीके से प्रयोग करने का अंदेशा है। प्रोफेसर आनंद प्रकाश ने सोमवार को मामले की शिकायत ई-मेल के जरिए गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर व रेवाड़ी एसपी को भेजी है।

यह भी पढ़ें  Ertiga car को चोरी करने व घर से मोबाइल चोरी करने दोनो काबू

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now