Haryana News: सावधान! रेवाड़ी में 11 बजे तक भारी वाहनों पर प्रवेश निषेध

TRAFIC ADVISORY

Haryana News:  सावधान! रेवाड़ी में 11 बजे तक भारी वाहनों पर प्रवेश निषेध रहेगा। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन की ओर से 11 अगस्त को ‘एक दौड़ देश के नाम’ थीम पर रेवाड़ी हाफ मैराथन नाम से बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा।

 

सीएम करेंगे शुभारंभ

मैराथन का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राव तुलाराम स्टेडियम के दिल्ली रोड एंट्री गेट से करेंगे। करीब 50 हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रशासन ने हाफ मैराथन का रूट जारी कर दिया है। Haryana News

हाफ मैराथन दिल्ली रोड से शुरू होकर अभय सिंह चौक, राजेश पायलट चौक होते हुए गढ़ी बोलनी रोड, आउटर बाईपास से वापस इसी रूट से होते हुए राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में पहुंचेगी।Haryana News

11 बजे तक भारी वाहनों पर प्रवेश निषेध

आयोजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भारी एवं वाणिज्य वाहनों का सुबह 4 बजे से सुबह 11 बजे तक संचालन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान राव तुलाराम स्टेडियम दिल्ली रोड से अभय सिंह चौक, पोसवाल चौक, राजेश पायलट चौक, गढ़ी बोलनी रोड तथा एनएच-11 आउटर बाईपास की तरफ यातायात का संचालन उपरोक्त समय के दौरान प्रतिबंधित रहेगा।Haryana News

नारनौल, महेंद्रगढ़ से रेवाडी होते हुए गुरुग्राम, दिल्ली व जयपुर की तरफ जाने वाले भारी एवं वाणिज्य वाहन हरी नगर फ्लाई ऑवर के ऊपर से रेवाड़ी बाई पास होते हुए गोकलगढ़, प्रजापति चौक से एनएच-352 होते हुए झज्जर, गुरुग्राम, दिल्ली व जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।Haryana News

CM NAYAB SAINI 1

वहीं हाफ मैराथन के दौरान राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में सांस्कृतिक मंच सजेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इसमें प्रदेश के लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के उद्देश्यों से भी अवगत कराते हुए हरियाणवी कला एवं संस्कृति का जलवा बिखेरेंगे। कार्यक्रम में रेणुका पंवार सहित मशहूर हरियाणवी सिंगर प्रदीप बूरा व पूजा हुड्डा व अन्य लोक कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।Haryana News

दो दिन होगा एक्सपो का आयोजन

रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि हाफ मैराथन को लेकर 9 व 10 को एक्सपो का आयोजन होगा। प्रतिभागी 9 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक तथा 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी से हाफ मैराथन से संबंधित किट प्राप्त कर सकते हैं, जिससे कि उन्हें 11 अगस्त को हाफ मैराथन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।Haryana News

 

वाहनों के लिए रहेगा यह रूट

गुरुग्राम, दिल्ली से रेवाड़ी होते हुए नारनौल व महेंद्रगढ़ जाने वाले भारी वाहन रेवाड़ी धारूहेड़ा रोड से एनएच-352 होते हुए मीरपुर रोड फ्लाई ऑवर के नीचे से प्रजापति चौक, गोकलगढ़, रेवाड़ी बाई पास होते हुए अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर सकते हैं।Haryana News

रेवाड़ी से पटोदी, झज्जर, गुरुग्राम व दिल्ली जाने वाली सभी बसे रेवाड़ी सर्कुलर रोड से झज्जर चौक होते हुए अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करना होगा। इसी प्रकार रेवाड़ी से जयपुर, दिल्ली जाने वाली सभी बसे रेवाड़ी से बावल रोड होते हुए जाना पड़ेगा धारूहेड़ा चुंगी से अभय सिंह चौक की तरफ यातायात का आवागमन उपरोक्त समय के दौरान प्रतिबंधित रहेगा।

इन तीन श्रेणियां में होगी मेराथन

डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि हाफ मैराथन को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। पहली श्रेणी में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन, दूसरी श्रेणी में 10 किलोमीटर रन व तीसरी श्रेणी 5 किलोमीटर की रन फॉर फन होगी।

मैराथन में भागीदारी के लिए पंजीकरण कराना होगा। 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम विजेताओं को 1.21 लाख, 1 लाख, 75 हजार, 51 हजार व 11 हजार रुपये तथा 10 किलोमीटर रन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम विजेताओं को 1 लाख, 75 हजार, 51 हजार, 21 हजार व 11 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा।Haryana News