Alert ! साइबर गिरोह का टेलिग्राम पर नया खेल

CYBER CRIME TELIGRAM

मोटा मुनाफा कमाने के लालच में गंवाए 50 हजार
Alert, Best24News,  धारूहेड़ा: मोटा मुनाफा कमाने के झांसे में आकर एक कर्मचारी को साइबर गिरोह से 50 हजार की ठगी कर ली है। थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में यूपी के घोषी जिले के गांव चकरगरनाथ के रहने वाले शैलेश ने बताया कि वह फिलहाल महेश्वरी में रहता है

 

भिवाडी एक निजी कंपनी में कार्यरत है। वह टेलिग्राम चलाता है। उसके पास एक मेसेज आया कि घर बैठे टास्क पूरा करके मोटा मुनाफा काम सकते हो। इसका लेकर 30 फीसदी रिर्टन मिलेगा। वह उनके झांसे में आया गया तथा 50 हजार रूपए इनवेस्ट कर दिए।

 

उसको बाद मैसेज भेजने वाले कहा कि कि गलत ट्रान्जेक्शन की वजह से मेरा सर्वर क्रैश हो गया है हम लोगो को और पैसे लगाना पडेगा नही तो तुम्हारा सारा पैसा डूब जायेगा उन्होने टेलीग्राम ग्रुप बनाया था और उस ग्रुप पर ये मैसेज देते रहते थे।

CYBER CRIME 1

 

उसने न तो मेरा पैसा तथा नही मुनाफा मुझे दियां उसे अहसास हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं

 

टेलीग्राम पर किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ बात न करें। अगर वो आपसे किसी भी तरह की पर्सनल और बैकिंग जानकारी मांगे तो सावधान हो जाएं। किसी भी तरह की जानकारी साझा न करें, वरना इससे नुकसान हो सकता है।

टेलीग्राम का इस्तेमाल करते वक्त आपको ध्यान रखना है कि किसी भी फिशिंग लिंक पर क्लिक नहीं करना है। किसी भी अनजान वेबसाइट पर अपनी लॉगइन जानकारी साझा करने से पहले उसके यूआरएल पर एक नजर डालें और चेक करें कि क्या वह सुरक्षित है।