दिल्ली: साइबर क्राइम थमने का नाम नही ले रहा है। शातिर बदमाश वाटसएप पर नया खाता बनाकर उसके दोस्तो से अमरजैसी में पैसे मांग कर चूना लगा रहे है।
अभी हाल में एक कर्मचारी को उसके एक रिश्तेदार की फोटो लगाकर वाटसएप खाता बनाकर 5 हजार रूपए का चूना लगा दिया। इतना ही नहीं शातिर ने रात को एक नही 10 लोगो से 60 हजार रूपए ठग लिए है।Rewari Crime: गुरूकुल घासेडा में सीनियर ने जूनियर से किया कुकर्म
जानिए कैसे होता है फ्राड: शातिर बदमाश ईमल हैक करके उसकी फोटो तथा कोंटैक्ट लिस्ट ले लेते है। ऐसे एक दूसरे संपर्क में रहने वालो की फोटो लगाकर वाटसएप के जरीये मैसेज किया जाता है। फोटो लगी होने के चलते अक्सर सहानभूति हो ही जाती है। लोग उसके मैसेज को देखकर सहायता कर देते है।
Suicide in Rewari: जौनावास में युवक ने लगाई फांसी
पैसे मांग कर करते है ठगी: शातिर मैसेज भेजकर कुछ अमरजैसी बताकर 5 से छह हजार रूए मांगते है। जानकार होने के चलते लोग इतनी रकम ट्रासंफर करने से मना नहीं करते है। जब पैसे देने के बाद उससे बात की जाती है तो फ्राड का खुलासा होता है।
पैसे देने से पहले करे संपर्क: एसपी रेवाडी राजेश कुमार ने बताया कि को किसी भी प्रकार की पैमेंट देने से पहले संपर्क करना बहुत जरूरी है। बिना बात किए कभी भी कोई राशि ट्रासंफर नही करें। आजकल साइबर क्राइम तेजी से बढ रहा है। जागरूकता में ही बचाव है।