मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

सावधान। कहीं आप नकली शराब तो नही पी रहे है ?

On: December 18, 2023 6:26 AM
Follow Us:

ढेड माह बाद जागा आबकारी विभाग, जब तक बिक चुुकी है 500 पेटी नकली शराब
धारूहेडा: सीआईए धारूहेडा की ओर से तीन दिन पहले साहबी बेराज पर अवैध शराब व मेटिरियल से भरे कैंटर को पकडऩे के बाद बडा खुलासा हुआ है। आरोपितो ने मानेसर में अवेध शराब बनाकर हाईवे पर बने शराब ठेके पर करीब 500 से अधिक नकली शराब सप्लाई की थी।हरियाणा में एक ओर दुल्हन फरार, पति के उडे होश

अब जगा आबकारी विभाग: दिल्ली-जयपुर हाईवे गुरुग्राम के मानेसर में बनाई जा रही अवैध शराब का भंडाफोड़ होने के बाद रेवाडी पुलिस के संपर्क में आने के बाद गुरुग्राम के तीन ठेके सील किए हैं। टीम ने मानेसर की वाइन शॉप से 156, गुरुग्राम के सोहना अड्डा और ओल्ड ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स वाइन शॉप से 149 अवैध शराब की पेटियां बरामद की । इस तरह कुल लगभग 306 पेटी देशी शराब की बरामद की गई जो कि मानेसर में अवैध रुप से बनाई गई थी। बताया जा रहा है काफी शराब तो बेची भी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें  Election: सैनी सभा रेवाड़ी के 40 कॉलेजिम चुने निर्विरोध, यहां पढे वार्डवाईज नाम

ज्ञात हो कि प्रदेश में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे पुलिस ने कई जगह छापेमारी कर गिरफ्तारियां भी की थी लेकिन मानेसर में बनाई जा रही अवैध शराब को पुलिस को एक माह बाद भी भनक तक नही चली। अगर धारूहेडा पुलिस इसका खुलासा नहीं करती तो नई साल के शुभारंभ टीम 5000 पेटी शराब आपूर्ति कर देंते।हीरो यूनियन धारूहेडा की हर जगह हो रही चर्चा, जानिए क्या है ऐसा खास ?

बता दे कि धारूहेडा सीआई की टीम ने एक कैंटर को पकड़ा जिसके अंदर से पुलिस टीम को अवैध देशी शराब, खाली बोतलें, खाली बॉक्स और होलोग्राम बरामद हुए। ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मानेसर से वो ये शराब लेकर आया और राजस्थान लेकर जा रहा है।

यह भी पढ़ें  Bank Holiday: इस महीने 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगा अवकाश ?

जिसके बाद धारूहेडा सीआइए टीम ने मानेसर और गुरुग्राम के दो वाइन कॉन्ट्रेक्टर को भी गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया हुआ है जब ये जानकारी गुरुग्राम एक्साइज विभाग के साथ सांझा की गई तो उन्होनें पुलिस के साथ मिलकर मानेसर में रेड कर शराब की पेटियां और अन्य सामान बरामद किया था।

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now