Rewari News: हरियाणा में रेवाड़ी में बदमाशों का कहर बढता ही जा रहा है। कोसली कस्बा में एक होटल पर बदमाशो ने एक युवक को चाकू से हमला करते घायल कर दिया तथा उसके पास से हजार रुपए भी लेकर भाग गया। कोसली थाना पुलिस ने चाकू से हमला करने व 50 हजार रूपए नकदी छीनने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
रेवाड़ी के गांव जखाला निवासी यशपाल ने बताया कि बुधवार रात काके उसके दोस्त गोपालपुर गाजी के रहने वाले संजय फोन आया था कि उसे 50 हजार रुपए की अमरजैंसी है। । संजय ने उसे रुपए लेकर एक होटल पर बुलाया।Rewari News
होटल हुआ विवाद: वह पैेस लेकर होटल पर पहुंच गया। वहां पर शराब पी रहे युवकों में झगड़ा शुरू हो गया। जब उसने उनका विरोध किया तो एक युवक ने यशपाल पर चाकू लेकर उस पर वार कर दिया। संजय ने उसका बचाव किया तो आरोपी ने संजय पर भी चाकू से हमला कर दिया। दोनो लहुलुहान होकर वही गिर गए।Rewari News
आरोपियो ने उसके साथ मारपीट की तथा उसके जेब से 50 हजार रुपए निकाल लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घायलों के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Rewari News