
रेवाडी: शहर के माडल टाउन में फिटनेस सेंटर चलाने वाले संचालक पर एक दर्जन युवको ने चाकओ से कातिलाना हमला बोल दिया।घायल युवक को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हमलावारो की पहचान हो गई है तथा उसके पकडने के लिए पुलिस की ओर से दबीश् दी जा रही है।Gold Price : Gold के दाम में आई बड़ी गिरावट, यहां जानिए सोने के लेटेस्ट रेट्स
पुलिस को दी शिकायत में नया गांव जाटोवाला के रहने वाले हेमंत ने कहा है कि वह ब्रास मार्केट स्थित एचडीबी फिटनेस सेंटर में काम करते हैै वह सोमवार को किसी काम से मॉडल टाउन में गए थे। वह बाल भवन में खड़े हुए थे, इसी दौरान करीब एक दर्जन युवक वहां पहुंचे और चाकुओं से हमला कर दिया।
Haryana News: पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकमदेव नारायण पहुंचे धारूहेडा, शिवरतन को दी श्रंऋाजलि
हमलावरों में शामिल एक युवक का नाम जीता है और वह उसे जानते है। चाकू लगने से उनकी अंगुली कट गई। सिर में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला करने वाले युवकों में शामिल एक आरोपित की पहचान हो गई है।
मारपीट के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। युवक को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर जीता सहित अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।