अटेली: हरियाणा के नारनौल में अटेली के राजकीय कॉलेज छात्रा प्रेमी संग फरार हो गई। वह घर पर सब्जी लेने की बात कर बाहर खडे प्रेमी के संग फरार हो गए! जब शाम तक वह घर नही लोटी लौटी तो परिजपो ने तलाश की।Political News: सचिन पायलेट का सारा अब्दुला से हुआ तलाक, जानिए कैसे हुआ खुलासा ?
पुलिस को दी गई शिकायत में गांव हसनपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया है गत शाम को 6 बजे वह काम करके अपने घर पर आया। तब उसने उसकी बेटी को सब्जी लाने के लिए भेजा था। इस पर वह अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ कर चली गई। उसकी बेटी अटेली के राजकीय कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ती है।Rewari: लोह पुरूष को धारूहेड़ा मेंं किया नमन
युवक पर जताश शक:छात्रा के पिता शक जताया है कि उसकी पुत्री को कनीना थाना के अंतर्गत आने वाले गांव रामबास निवासी मनोज कुमार बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।