मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

ASIAN GAMES 2023: बैडमिंटन में 61 साल का टॅूटा रिकोर्ड, रेवाडी में मनाया जश्न

On: October 9, 2023 7:27 AM
Follow Us:

हरियाणा:  एशियाई गेग में भारत के खिलाडियो ने इस बार कई नए रिकोर्ड बनाए है। इससे पहले 1982 दिल्ली एशियाई खेलों में भारत के लेरॉय डीसा और प्रदीप गांधे की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता था। जबकि गोल्ड अवार्ड लेकर इस बार नया इतिहास बनाया दिया है।Asian Games: नेशनल बोशिया चैंपियनशिप में हरियाणा की पूजा भरेगी दम, पहले भी जीत चुकी है कई अवार्ड

 

पिछले 25 वर्षों से खेल रहे बैडमिंटन खिलाड़ी राकेश गर्ग ने बताया कि एशियाई खेलों में बैडमिंटन पुरुष युगल के इतिहास में भारत का यह सिर्फ दूसरा पदक है। इससे पहले 1982 दिल्ली एशियाई खेलों में भारत के लेरॉय डीसा और प्रदीप गांधे की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता था।
ASAIN GAMES

यह भी पढ़ें  Railway minister Update: वरिष्ठ नागरिकों की मौज, ट्रेन किराए में मिलेगी इतनी छूट

भारतीय जोड़ी ने फाइनल में दक्षिण कोरियाई जोड़ी को 2-0 से हराकर गोल्ड हासिल किया। इन दोनों ने इस स्पर्धा में भारत को पहली बार स्वर्ण पदक दिलाया है। हांगझोऊ एशियाई खेलों के बैडमिंटन के पुरुष युगल स्पर्धा में भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकी रेड्डी की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है।

NATIONAL GAMES

रेवाडी में मनाया जश्न: शहर के विक्रमादित्य कम्युनिटी हॉल में रविवार को सुबह बैडमिंटन खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बधाई देकर एशियाई खेलों में बैडमिंटन के पुरुष युगल स्पर्धा में भारत के स्वर्ण पदक जितने पर खुशियां मनाई। इतना ही खुशिया मनाते हुए जश्न मनाया जो इतने सालो का बाद गोल्ड जीता है।दो साल बाद जैसेलमैर से दिल्ली चली एक्सप्रेस ट्रेन, तीन राज्यों को मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें  घर में घुसकर मारपीट करके नकदी व आभूषण करने वाले पांच आरोपी काबू

इस अवसर पर कैलाश राजपाल, राजेश यादव, भविष्य यादव, संजीव यादव, पंकज अग्रवाल, नवीन मक्कड़ सेक्रेटरी, हिमांशु, अरुण, विनेश,अंकुर, परवीन, संजीव, केशव, सिद्धार्थ यादव आदि मौजूद रहे।

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now