
Rewari News, Best24News: दिवाली के बाद से प्रदूषण से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। शुक्रवार को भी एक्यूआई 325 दर्ज किया गया है। प्रदूषण का स्तर लगातार 300 को पार कर रहा है जोकि शरीर के लिए काफी हानिकारक है।Haryana : तीन माह बाद नूंह में फिर से हुई हिंसा, तनाव के चलते तैनात किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट
प्रतिबंध के बावजदू दिवाली के दिन पटाखे फोड़ने की वजह से प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ चुका है। सोमवार को प्रदूषण का स्तर 380 के पार दर्ज किया गया था, मंगलवार और बुधवार को भी स्थिति गंभीर रहीा प्रदूषण का स्तर अब कब ठीक होगा, इसे लेकर भी कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि अभी मौसम में किसी भी तरह के बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है।Missing: धारूहेडा से रेवाडी स्कूल गया छात्र गायब
।
दीवाली के बाद प्रदषण स्तर के आंकडे
दिन एक्यूआई
सोमवार 351
मंगलवार 396
बुधवार 340
गुरूवार 326
शुक्रवार 335
तापमान में आई गिरावट: बरसात के बाद तापमान में गिरावट आई है, जिससे मौसम ठंडा होने लगा है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। इस सीजन में न्यूनतम तापमान पहली बार इस स्तर पर आया है।Missing: धारूहेडा से रेवाडी स्कूल गया छात्र गायब
कस्बे में दीपावली के बाद प्रदूषण काफी बढ गया है। लगातार कस्बे में पानी की छिडकाव किया जा रहा है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। कंपनियों में भी ओचक निरीक्षण किया जा रहा है।
हरीश शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
————–