IGU Admission: हरियाणा: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय Rewari में संचालित 5 वर्षीय एमकॉम (ऑनर्स) एवं होटल मैनेजमेंट के अंतर्गत संचालित बीएचएमसीटी कोर्स में प्रवेश के लिए 14 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
एमकॉम (ऑनर्स) 5 वर्ष और बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में 60-60 सीटें है।बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 50% अंकों के साथ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा एससी उम्मीदवार के लिए अंकों की आवश्यकता 47.5% रहेगी।
मास्टर ऑफ कॉमर्स के 5 वर्ष पूरे करने के पश्चात विद्यार्थियों के सामने विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर होते है।बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में वह सभी एससी कैटेगरी उम्मीदवार जिनकी पारिवारिक आय सालाना 2.5 लाख रुपए से कम है, उनकी केवल ₹500 सिक्योरिटी फीस है जोकि कोर्स पूरा करने के उपरांत उन्हें वापस दे दी जाती है।
लगातार इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की संख्या बढ़ रही है और यहां से बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट कर लेने के बाद विद्यार्थी इवेंट मैनेजमेंट, एवियशन, क्रूज लाइंस, होटल ऑपरेशंस, फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट, हाउसकीपिंग इत्यादि में अपना करियर बना सकते है।
यह क्षेत्र भविष्य के लिए अच्छा एवं अनंत संभावनाओं से भरा है और विभाग अपने सभी विद्यार्थियों को अग्रणी होटलों एवं संस्थानों में रोजगार के लिए सहायता प्रदान करता है।
विश्वविद्यालय द्वारा बीएचएमसीटी और एमकॉम (ऑनर्स) में प्रवेश के लिए मेरिट सूची 16 जून 2023 को वेबसाइट पर जारी की जाएगी एवं विभाग के नोटिस बोर्ड पर भी लगाई जाएगी।
पहली काउंसलिंग 19 जून को
पहली फिजिकल काउंसलिंग 19 जून 2023 को होगी। पहली काउंसलिंग के बाद सीटें रिक्त रहने पर दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 20 जून 2023 को होगी एवं तीसरी फिजिकल काउंसलिंग 21 जून 2023 एवं ओपन फिजिकल काउंसलिंग 22 जून 2023 को होगी।













