Vande Bharat
Vande Bharat, Best24News : रेलवे के वरिष्ठ अधीक्षक अभियंता जेके अरोड़ा ने बताया कि जयपुर- चंडीगढ़ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को संचालित करने की तैयारियां जोरों से चल रही है। जल्द ही ट्रेन ट्रायल किया जाएगा। इसके दो दिन बाद ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ट्रेक पर उतारा जाएगां इसी के चलते कुरुक्षेत्र- कैथल रेलवे ट्रैक को अपग्रेड किया गया है।Rewari: महिला कर्मचारी से मारपीट, सोने की चैन व टोपस गिरी
खास बात यह है कि इस ट्रेन का धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में ठहराव रहेगा, जो पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। जयपुर से रवाना होकर चंडीगढ़ प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन 593 Km की दूरी को साढ़े 7 घंटे में पूरा करेगी।
ये रहेगा टाइम- टेबल
जयपुर रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर दोपहर में 2 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसी तरह चंडीगढ़ से वापस दोपहर 3 बजे रवाना होकर रात 10 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।Bhiwadi: अलवर बाइपास पर हो रहे जलभराव के पानी से होगी सिंचाई
इस ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो सप्ताह में जयपुर से इस ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखा दी जाएगी।
जानिए कहां कहां रहेगा ठकराव
जयपुर- चंडीगढ़ के बीच संचालित होने वाली इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में दौसा, अलवर, रेवाड़ी, रोहतक, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला रेलवे स्टेशन पर होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दो राज्यों राजस्थान और हरियाणा को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।