मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेवाडी में दिनदहाडे फाईनेस कपंनी के एजेंट से लूट, जांच में हुआ ऐसा खुलासा कि पुलिस के उठे होश

On: November 2, 2023 11:29 AM
Follow Us:
शराबी ने की पुलिस को कॉल, जनाब सींमत मरा नहीं मारा गया है, जानिए क्या पूरा माजरा

रेवाडी: लाखो रुपए के गबन के इरादे से एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने ही लूट की झूठी कहानी गढ़ दी। पुलिस ने नाकाबंदी की। उसके साथ मौजूद दूसरे कर्मचारी से जब कंपनी के अधिकारियों ने पूछताछ की तो उसकी साजिश से पर्दा उठ गया।Haryana: कच्चे कर्मचारियों को मनोहर सरकार का दीपावली पर बडा झटका ?

गौरव सोलंकी भारत फाइनेंस कंपनी में बतौर क्लेक्शन एजेंट के तौर पर कार्यरत था। वह अपने साथी कासनी कलां निवासी सुमित के साथ गांवों में कलेक्शन के लिए गया हुआ था। पूरे दिन में दोनों ने 1 लाख 66 हजार 116 रुपए कलेक्शन के एकत्रित करने के बाद दोनों वापस बाइक से रेवाड़ी लोट रहे थे।

यह भी पढ़ें  Smart Prepaid Meter: सरकारी स्कूलों और दफ्तरों में भी लगेगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर, आदेश जारी

बोला-पिस्टल लगाकर छीन ले गए बदमाश

गौरव सोलंकी ने इसी दौरान फाइनेंस कंपनी के क्रेडिट मैनेजर अनिल कुमार को सूचना दी कि बाइक पर आए दो बदमाश उनका बैग छीनकर भाग गए। गौरव ने डॉयल-112 पर कॉल कर पुलिस को भी सूचना दे दी। सूचना के पुलिस और फाइनेंस कंपनी के अधिकारी गौरव द्वारा बताई गई लोकेशन गढ़ी बोलनी रोड स्थित लालपुर-डवाना नहर के पास पहुंचे।

साथियों को खुद सौंपा बैग

पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि कोई लूट नही हुई। ये सारी कहानी मनं घंडत थीा बाद में आरोपी गौरव सोलंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कसौला थाना पुलिस ने राजस्थान जिला चुरु निवासी क्रेडिट मैनेजर अनिल कुमार की शिकायत पर आरोपी गौरव सोलंकी के खिलाफ गबन करने का केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें  रेवाड़ी में UP ड्राइवर की हत्या: NH 48 पर टैंकर केबिन मे पडा मिला शव

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now