मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Amrit Bharat Station Scheme: रेवाडी रेलवे स्टेशन की होगी कायाकल्प, इतने करोड होगें खर्च

On: February 13, 2025 2:48 PM
Follow Us:

Amrit Bharat Station Scheme: रेवाड़ी:  कृष्ण कुमार मीणा-वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर नें बताया की रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर प्रथम चरण में 09 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत के कार्य कराया जा चुका। साथ ही एक 10 करोड़ रुपए की लागत से 12 मीटर चौडा एफओबी (पुलिया) का कार्य भी किया जा रहा है।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल (North Western Railway Jaipur Division) पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास किया जाएगा। इस कार्यों के लिए करीब 31 करोड 90 लाख रुपए की लागत से मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है तथा कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें  Rewari Crime: नौकर डेढ लाख रूपए व बाइक लेकर फरार

 

चरणबद्ध तरीकों से इन कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है । इन कार्यों में सर्कुलेटिंग क्षेत्र में सड़क वाहनों के यातायात संचालन में सुधार और हरित पट्टी विकसित करना तथा समर्पित पार्किंग स्थान के साथ स्टेशन भवन के अग्रभाग में सुधार और प्रकाश व्यवस्था के उन्नयन कार्य, प्रतीक्षा कक्ष, वीआईपी रूम और फूड प्लाजा का प्रावधान शामिल है।

5 लिफ्ट व 4 एस्केलेटर लगाने का भी प्रावधान

साथ ही स्टेशन भवन में पोर्च का निर्माण, स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, जीपीएस आधारित घड़ियां, 5 लिफ्ट व 4 एस्केलेटर लगाने का भी प्रावधान है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: रेवाडी में DTP की बडी कार्रवाइ तीन एकड में विकसित अवैध कालोनी पर चली जेसीबी

आधुनिक फिटिंग के साथ मौजूदा शौचालय ब्लॉकों का नवीनीकरण, प्लेटफ़ॉर्म शेल्टर का प्रावधान और मौजूदा प्लेटफ़ॉर्म शेल्टरों की जीआई शीट को बदलना, मौजूदा स्टेशन भवन का नवीनीकरण, अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार, नए आकर्षक बाउंड्री वॉल आदि का कार्य भी किया जाएगा।

 

 

REWARI RAILWAY STATION

महिला प्रतीक्षालय, सामान्य प्रतीक्षालय, बुकिंग काउंटर, बुकिंग हॉल, कॉनकॉर हॉल, वीआईपी कक्ष, एसएस कक्ष, स्टेशन भवन का अग्रभाग, स्टेशन के मुख्य द्वार 1और 2 के क्लैडिंग,पोर्च क्लैडिंग आदि का कार्य प्रगति पर हैं

प्रथम चरण में रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर बाइक पार्किंग,सर्कुलेटिंग एरिया,कार पार्किंग,पोर्च, मुख्य द्वार 1 और 2 स्टेशन पर सीबीएस,एचटीसी के लिए कमरे, मुख्य नाली,प्लेटफॉर्म न.1 पर कोपिंग स्टोन,ग्रेनाइट स्टोन आदि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। । Rewari Railway Station

यह भी पढ़ें  National Girl Child Day: वेबीनार से बालिकाओ को दी कनूनों की जानकारी

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now