मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Alwar News: गोस्तकरो का दबोचने के लिए 13 टीमें दे रही दबीच, ड्रोन से हो रही तलाशी, चार गोतस्कर ओर काबू,

On: February 23, 2024 1:51 PM
Follow Us:

Alwar News : गोतस्कर के मामले ने राजस्थान सरकार को हिला कर रख दिया है। पुलिस प्रशासन ने Alwar News ड्रोन से गोतस्करो की सर्चिंग की जा रही है। किशनगढ़बास के बृसंगपुर और मिर्जापुर के बीहड़ रुंध गिदावड़े में गौकशी के मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ALWAR GOTASKR 1

22 के खिलाफ किया था मामला दर्ज Alwar News

एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि इस मामले में 22 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। बुधवार रात को मिर्जापुर और बृसंगपुर समेत आसपास के गांवों में अभियान चलाया गया। इसके लिए पुलिस ने 13 टीमों का गठन किया।

यह भी पढ़ें  Robbary: सामान खरीद रहे युवक से बैग छीन आरोपी फरार

Kisan Andolan: आंदोलनकारियों की संपत्ति की कुर्की व बैंक खाते होंगे सीज

जिनमें 200 पुलिसकर्मी शामिल थे। इन टीमों ने पूरे क्षेत्र की सघन तलाशी ली। इस दौरान 38 संदिग्ध व्यक्तियों को दस्तयाब कर किशनगढ़बास थाने लाया गया था। जहां पूछताछ के बाद चार जनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये किए काबू: गिरफ्तार आरोपियों में मिर्जापुर के रहने वाले असलम (38) पुत्र अब्दुल मेव, खालिद उर्फ खल्ली (28) पुत्र अब्दुल करीम मेव, फकरु (46) पुत्र उस्मान मेव, मोरु उर्फ मोरमल मेव पुत्र (46) उस्मान मेव शामिल हैं। किशनगढ़बास थानाधिकारी राजीव डूडी ने बताया कि मामले में शेष 9 आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: Duty जा रही युवती का बाइक सवार ने झपटा फोन

 

9 गोतस्कर अभी फरार Alwar News

यह मामला सामने आने के बाद पिछले 96 घंटे में पुलिस कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। नौ आरोपी अब भी फरार हैं। वहीं पुलिस पूरे क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी कर रही है। इसके अलवा पूरे रुंध गिदावड़े क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। ताकि कोई गोवंश हो तो उसका पता लगाया जा सके।

सड़क के किनारे मीट की अस्थाई दुकानों को हटाया Alwar News

किशनगढ़बास के रूंध के गिदावड़ो में गोकशी के मामला सामने आने के बाद सरकार Alwar News एक्शन मूड में आ गई है। रामगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह ने गोविंदगढ़ मोड़ स्थित रोड के पास खुले में बिक्र रही मीट की अस्थाई दुकानों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकानों को हटाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें  Haryana Police में 6000 Constable पदों के लिए आवेदन की तारिख बढी, अब 28 मार्च तक करें अप्लाई

Rewari hotel murder case: होटल मालिक ही निकला हत्यारा

थाना अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि गोविंदगढ़ मोड़ स्थित अस्थाई दुकानों पर मीट खुलने में बिक रही है, जो कि गलत है। इनको पक्की दुकानों पर रोड से दूर होना चाहिए।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now