मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Agniveer Bharti: भिवानी में 4 जिलों के लिए आर्मी भर्ती आज से, 8800 युवक लेंगे भाग

On: January 27, 2026 3:43 PM
Follow Us:
Agniveer recruitment

Agniveer Bharti : अगर आप भी भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं और अग्निवीर के रूप में देश सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका हैं। हरियाणा के भिवानी के भीम स्टेडियम में 28 जनवरी से 12 फरवरी तक करीब 16 दिनों तक अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जाएगा।

 

केवल ये जिले होंगे शामिल: बता दे यूं तो पूरे हरियाणा में भर्ती होती रहगी है लेकिन ज्यादा भीड व युवको को परेशानी नहीं हो इसी के लिए चार चार जिलों की भर्ती एक साथ की जा रही है। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में मुख्य रूप से जिला भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के युवा भाग लेंगे। भर्ती में कुल करीब 8800 युवाओं के शामिल होने की संभावना है, जिनमें लगभग 2000 युवा प्रदेश के अन्य जिलों से भी होंगे।Agniveer recruitment

सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल के. संदीप ने बताया कि सेना भर्ती 2025-2026 के तहत अग्निवीर योजना और स्थायी श्रेणी में ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों के लिए भीम स्टेडियम, भिवानी में शारीरिक दक्षता एवं मापदंड परीक्षा आयोजित की जाएगी।

2022 में शुरू हुई थी भर्ती: बता दे अग्निवीर की ये भर्ती अग्निपथ योजना के तहत की जाएगी, जिसकी शुरुआत साल 2022 में हुई थी. तब से लेकर अब तक सेना में कई अग्निवीरों की भर्ती हो चुकी है, जो देशसेवा में लगे हुए हैं. आइए जानते हैं कि अग्निवीर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए, क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है और कुल 4 साल की इस नौकरी में उन्हें कितनी सैलरी मिलती है?

यह भी पढ़ें  Haryana: करियर के सपने होंगे साकार, अरूणा पात्रा स्कॉलरशिप प्रोग्राम' लांच

उम्र सीमा क्या होनी चाहिए?
भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए कैंडिडेट की उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि युद्ध के दौरान शहीद हुए रक्षा कर्मियों की विधवा के संबंध में ऊपरी उम्र सीमा में 30 साल तक की छूट दी जाएगी, लेकिन ये छूट सिर्फ भारतीय सेना में महिला सैन्य पुलिस के लिए होगी।

किस पद के लिए क्या योग्यता चाहिए?

अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी) (सभी हथियार) और अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी) (महिला सैन्य पुलिस) के लिए उम्मीदवारों को कुल मिलाकर 5 मूल विषयों में 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं/मैट्रिक पास होना चाहिए. वैलिड लाइट मोटर वाहन (एलएमवी) ड्राइविंग लाइसेंस वाले उम्मीदवारों को ड्राइवर की जरूरतों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

अग्निवीर (टेक्निकल) (सभी हथियार) के लिए उम्मीदवारों को साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी के साथ 12वीं/इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए. कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

यह भी पढ़ें  Haryana crime: राजस्थान से महिलाएं जेवरात लूटने के लिए आती है रेवाड़ी, जनिए कैसे चढी हत्थे ?

अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल) के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) में 12वीं/इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए. कुल 60 प्रतिशत अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. 12वीं कक्षा में अंग्रेजी और मैथ्स/अकाउंट/बुक कीपिंग में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

अग्निवीर ट्रेड्समैन (सभी हथियार) के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 8वीं पास होना चाहिए. इसमें कुल मार्क्स के प्रतिशत को लेकर कोई शर्त नहीं है, लेकिन 5 मूल विषयों में उनके 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।

जानिए क्या है चयन प्रक्रिया
भारतीय सेना में अग्निवीर के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी, ऑनलाइन टेस्ट और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण, शारीरिक माप परीक्षण, मेडिकल टेस्ट. शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण में पुरुष उम्मीदवार और महिला दोनों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों को पुल अप भी करना होगा और 9 फीट की खाई भी जंप करनी होगी।

वहीं, महिला उम्मीदवारों को 10 फीट लंबी कूद और 3 फीट ऊंची छलांग लगानी होगी। इसके साथ ही युवाओं का ड्रग टेस्ट भी किया जाएगा। इन सभी में पास होने पर पर अंतिम कार्यवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें  हरियाणा सरकार की पहल: ​महिलाओं को देगी इतने राशन डिपो, 14 तक यहां करें अप्लाई

कितने साल की नौकरी और सैलरी कितनी?
अग्निवीरों की सेवा की अवधि सिर्फ 4 साल की होगी. पहले साल में उन्हें हर महीने 30 हजार रुपये सैलरी मिलेगी, जिसमें इनहैंड सैलरी 21 हजार रुपये होगी और बाकी के 9 हजार रुपये अग्निवीर कॉर्पस फंड में जमा होंगे। जिसमें भारत सरकार की ओर से और 9 हजार रुपये जोड़कर उन्हें दिए जाएंगे. इसके बाद दूसरे साल में अग्निवीरों को कुल 33 हजार रुपये और इनहैंड 23100 रुपये सैलरी मिलेगी।

जबकि तीसरे साल में कुल सैलरी 36500 रुपये और इनहैंड सैलरी 25500 रुपये होगी। इसी तरह चौथे साल में अग्निवीरों की कुल सैलरी 40 हजार महीना और इनहैंड 28000 रुपये मिलेंगे. सैलरी के अलावा अग्निवीरों को अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल के. संदीप ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिलों के युवाओं की प्रमुख भागीदारी रहेगी। कुल 8800 युवाओं के इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें करीब दो हजार युवा प्रदेश के अन्य विभिन्न जिलों से भी शामिल होंगे।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now