हरियाणा: सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के भर्ती निदेशक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि अग्निपथ योजना भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को आवेदक परीक्षा शुल्क 250 रुपये देने पड़ेंगे। भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी।
Haryana के CM को मांगनी होगी माफी? जानिए क्या है गुनाह
अग्निपथ योजना की पहली ऑनलाइन परीक्षा (2023-24) 17 अप्रैल से 4 मई तक होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
इस जिले के होगे भर्ती: भिवानी, चरखीदादरी, महेन्द्रगढ़ व रिवाड़ी के जिन युवाओं का जन्म 01 अक्टूबर 2002 से 01 अप्रैल 2006 के बीच हुआ है और उन्होंने दसवीं या बारहवीं की कक्षा उत्तीर्ण की है। उम्मीदवार जो कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और परिणामों की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।Haryana News: बोस जयंती पर बनाया जाएगा जयहिंद संगठन, उठाई जाएगी जनता की आवाज
इस पदों पर होगी भर्ती: अग्निवीर जनरल ड्यूटी, लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, तकनीकी, ट्रेडमैन दसवीं पास व अग्निवीर टै्रडमैन आठवीं पास के पद सभी आर्मफोर्स के लिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है वे इस योजना के तहत अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते है।
दो चरणो मे होगी भर्ती: भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) और दूसरे चरण में भर्ती रैली का आयोजन होगा। बताया कि भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को अपना नाम वेबसाइट पर रजिस्टर करवाना होगा।