हरियाणा: रेवाडी जिले के कस्बा बावल मे एक बाप की करतूस सामने आए है। पत्नी मरने के बादा अपनी बेटी को लगातार आठ साल से हवश का शिकार बनाता रहा है। इतना ही नहीं जब वह गर्भवती हो गई तो उसे गर्भपात भी करा दिया।104 पैसेंजरो के साथ ट्रेन गायब, 111 साल बीती, नहीं खुला राज, कहां गई ट्रेन व पैसेंजर
कोर्ट ने सुनाई ये सजा: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अर्चना यादव ने बाप की घिनोनी करतूस को लेकर 25 साल की कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी पर 35 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
मना करने पर करता था मारपीट: बच्ची का आरोप है गर्भवती होने पर उसके पिता ने कोई दवा खिला दी थी, जिस कारण उसका गर्भपात हो गया था। 16 अप्रैल को नाबालिग अपने भाइयों के साथ झुग्गी के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान उसके पिता ने अंदर बुलाया तथा दुष्कर्म का प्रयास किया था।
Dharuhera: श्रीविश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण सभा केचुनावो के लिए नामांकन 11 से
जानिए कहां है मामला: अपने पिता के साथ बावल क्षेत्र के एक गांव स्थित ईंट-भट्ठा पर रहती है। करीब आठ साल पहले उसकी मां की मौत हो गई थी। उस समय वह करीब नौ वर्ष की थी। मां की मौत के करीब एक माह बाद उसके पिता ने दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। वह लगातार आठ साले उसे अपना शिकार बना रहा है।