गुरुग्राम में 20 एकड़ में बनीं 8 अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

dtp 2

गुरूग्राम: प्रतिबंध के बावजूद जिले में अवैध प्लोटिंग नहीं रूक रही है। जिला नगर योजनाकार एनफोर्समेंट (डीटीपीई) टू की तरफ से भोड़ाकलां, मोकलवास तथा बासलंबी गांव में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर बड़ी तोड़फोड़ कारवाई की गई।राजस्थान को एक और नई वंदे भारत ट्रेन का का तोहफा, जानिए रूट

सोमवार के तोड़फोड़ अभियान में करीब 18 एकड़ में कट रही छह कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाया गया। डीटीपीई टू सुमित मालिक के नेतृत्व में चले तोड़फोड़ अभियान में टीम सबसे पहले भोड़ाकलां गांव पहुंची।dtp 2

यहां करीब पांच एकड़ में कॉलोनी काटी जा रही थी। टीम ने तोड़फोड़ करते हुए पांच डीपीसी और कॉलोनी के रोड नेटवर्क पर पीला पंजा चलाया। इसके बाद टीम मोकलवास गांव पहुंची। यहां पर करीब छह एकड़ में दो कॉलोनी काटी जा रही थी। इसमें टीम ने एक डीपीसी पर पीला पंजा चलाया।

यहां पर भी की तोड फोड: यहां के बाद टीम बासलंबी पहुंवी जहां करीब सात एकड़ में तीन कॉलोनी बस चुकी थी। इसमें तोड़फोड़ दस्ते ने दस डीपीसी, तीन प्लाटो की चारदीवारी को जमीदोंज कर दिया और कॉलोनी के पूरे रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। टीम की कार्रवाई से अफरा तफरी मच गई।RRTS: दिल्ली को अलवर व पानीपत से जोड़ने की तैयारी, सरकार ने बनाया ये बड़ा प्लान, जानें पूरी परियोजना

होगा मामला दर्ज: अवैध कॉलोनियों को काटने वालों के विरुद्ध विभाग की तरफ से जल्द एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। इस दौरान टीम के साथ बिलासपुर थाने से पुलिस बल मौजूद रहा। विभाग की तरफ से डीटीपीई सुमित मालिक के अलावा, जूनियर इंजीनियर सचिन, एफटी रोहन, बिजली निगम से लाइनमैन, बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जीएमडीए के एसडीई हेमंत सैनी मौजूद रहे।

अवैध निर्माण के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई: डीटीपीई सुमित मालिक कहना है कि विभाग की तरफ से लगातार अपील की जा रही है कि अवैध कॉलोनियों में अपनी जमापूंजी का निवेश न करें। अवैध कॉलोनियों पर कारवाई लगातार जारी रहेगी।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan