आंगनवाडी, टीचर के बाद अब हरियाणा में पटवारी व कानूनगो हडताल पर…

STRIKE 1

हरियाणा: हरियाणा में लोकसभा व विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है। लेकिन बार बार मांगो को लेक हो रही हडताल मनोहर लाल के लिए गले का फांस बनी हुई है। पिछले चार साल में शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब कर्मचारी मांगो का लेकर हडताल पर नही हो। भ्र्रष्टाचार खत्म को खत्म करने का दावा करने वाले सरकार मांगो को लेकर ​घिरी हुई है।Rewari News: एम्स शिलान्यास कब होगा, किसी के पास कोई जबाब नहीं ? सीएम के ओएसडी ने दिया ये जबाब

पटवारी और कानूनगो पांच दिन से लघु सचिवालय के पास धरना दे रहे हैं। 10 जनवरी को धरने का अंतिम दिन होगा। पटवारियों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो यह धरना आगे भी बढ़ सकता है।

PATWARI

रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव, सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान धनराज, सुमित्रा देवी व पीडब्ल्यूडी से राजेंद्र सिंह व अन्य सामाजिक व कर्मचारी संगठनों के लोगों ने धरनास्थल पर पहुंचकर उनको समर्थन दिया। जिला प्रधान बलजीत यादव और जिला सचिव रणबीर यादव ने समर्थन के लिए लोगों का धन्यवाद किया। पटवारियों ने कहा कि धरने का 10 जनवरी को अंतिम दिन है। फिर भी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।

जानिए क्या है इनकी मांगें

पिछले साल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वेतनमान बढ़ाने का जो वादा किया था उसको पूर्ण रूप से अमलीजामा पहनाया जाए। उन्होंने सरकार से मांग की कि मांगों को जल्द पूरा किया जाए।धरने पर बैठे यूनियन के सदस्यों ने कहा कि जो नया वेतनमान सरकार ने 32100 लागू किया है, यह 1 जनवरी 2016 से नोशनली व जनवरी 2023 से वास्तविक रूप से लागू किया जाए।इंतजार खत्म, अप्रेल में शुरू होगा हिसार एयरपोर्ट, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, सहित 8 रूट पर उडेगे विमान

हडताल को हो रहा मोटा नुकसान

पटवारियों और कानूनगो के हड़ताल पर जाने की वजह से बहुत कम लोग ही कार्य के लिए पहुंच रहे हैं। फिलहाल हड़ताल के कारण जमीन पैमाइश, भूमि रिकॉर्ड, रजिस्ट्री, फसलों की वेरिफिकेशन, डोमिसाइल, जाति, रिहायशी प्रमाण पत्र से संबंधित काम नहीं हो रहे हैं।क्षत्रिय युवक संघ संस्थापक पूज्य तन सिंह जैसे भामाशाह विरले ही पैदा होते है

प्रमाण पत्र बनने से पहले पटवारियों के हस्ताक्षर जरूरी होते हैं। जिले के 67 पटवारी और 16 कानूनगो हड़ताल पर हैं। पटवारियों और कानूनगो की हड़ताल की वजह से रोजाना करीब 2 करोड़ के राजस्व का नुकसान हो रहा है। जिले में रोजाना 150 के आसपास रजिस्ट्री होती है। धरने को 5 दिन हो चुके हैं। इस प्रकार 750 रजिस्ट्री और 10 करोड़ के राजस्व का नुकसान हो चुका है।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan