पात्र अभ्यर्थी दाखिले के लिए 13 जनवरी, 2025 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE 2025) में भाग लेना होता है। ऐसे में जो भी माता पिता अपने बच्चों को कक्षा 6वीं और 9वीं में एडमिशन दिलाना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं
AISSEE 2025 Application From एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/aissee पर जाकर भरा जा सकता है। ध्यान रखें कि आवेदन की लास्ट डेट 13 जनवरी 2025 निर्धारित है।
13 जनवरी तक करे अप्लाई: 13 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अंतिम सीट संख्या पास-आउट और नामांकित विद्यार्थियों की स्थिति पर निर्भर करेगी।
400 अंक की होगी परीक्षा: बता दे कि छठी के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में गणित, सामान्य ज्ञान, भाषा और बुद्धिमत्ता जैसे विषयों पर आधारित 300 अंकों की परीक्षा तथा कक्षा 9वीं की परीक्षा में गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और बुद्धिमत्ता पर आधारित 400 अंकों की परीक्षा होगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश परीक्षा की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल रेवाड़ी रक्षा मंत्रालय का एक प्रमुख संस्थान है जो मुख्य रूप से हरियाणा के लोगों को समर्पित है।
इसमें 67 प्रतिशत सीट हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए तथा 33 प्रतिशत सीट भारत के अन्य राज्यों के लिए है। इस स्कूल का प्राथमिक उद्देश्य कैडेट को हमारे देश के सशस्त्र बलों में अधिकारियों के रूप में एक शानदार करियर के लिए तैयार करना है।
उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल रेवाड़ी में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए 75 सीट व कक्ष नौवी में प्रवेश के लिए 25 सीट उपलब्ध हैं।
कितनी लगेगी फीस: जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 800 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी/ एसटी के लिए एप्लीकेशन फीस 650 तय की गई है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
पात्रता एवं आयु सीमा: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्र का 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा कक्षा 9 में प्रवेश के लिए छात्र का 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है और साथ ही उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
- कैसे करें आवेदन: AISSEE 2025 Online Form भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aissee2025.ntaonline.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर न्यू कैंडिडेट रजिस्टर हियर लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें और पंजीकरण कर लें। - दूसरी स्टेप में अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।