मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Blast in Rewari: प्रशासन का आशीर्वाद, लाईफ लॉग कंपनी में14 मौत के बावजूद गिरफ्तारी नही ?

On: March 26, 2024 9:35 AM
Follow Us:

 Blast in Rewari : धारूहेड़ा स्थित ऑटो पार्ट्स कंपनी में डस्ट कलेक्टर फटने का मामला सीएम नायब सैनी तक पहुंच चुका है। अब झुलसे श्रमिकों 14 श्रमिक जान गंवा चुके हैं, लेकिन एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

Blast in Rewari ऑटो पार्ट्स कंपनी लाइफ लॉन्ग में 16 मार्च को डस्ट कलेक्टर का बॉयलर फटा था। इस हादसे में 39 श्रमिक झुलसे थे। अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती अब तक 14 श्रमिकों की मौत हो चुकी है।

 

 

कार्रवाई के नाम पर पुलिस पिछले आठ दिन से केस में सिर्फ धाराएं बदल रही है। कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें  Murder: हरियाणा के रेवाड़ी में स्टूडेंट की पीट पीट कर हत्या, दोस्तो ने ही ले ली जान !

 

Blast in Rewari बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन है? मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? जबकि श्रमिकों ने पुलिस में जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसमें कंपनी प्रबंधन और ठेकेदार की लापरवाही का साफ-साफ जिक्र है।

 Blast in Rewari गिरफ्तारी क्यों नहीं: अगर किसी दुकान पर ऐसा हादसा हो जाता तो मालिक कभी का जेल की सलाखो में होता। लेकिन यहां पर प्रशास का आशीर्वाद है कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें  Rewari News: छबील लगाकर पिलाया मीठा पानी-Best24news
LIFE LONG BLAST 11zon
धारूहेडा : लाईफ लोंंग कंपनी मे ब्वायलर फटने से निकला धुआ

16 मार्च को हुआ था हादसा

शनिवार (16 मार्च) की शाम धारूहेड़ा स्थित लाइफ लॉन्ग कंपनी में बॉयलर फट गया था। इसमें यूपी के जिला गोंडा का राजकुमार (24) झुलसा था। उसने बताया कि 16 मार्च को करीब 60-70 कर्मचारी कंपनी में काम कर रहे थे। शाम 5.45 पर बॉयलर डस्ट कलक्टर फट गया। ये बॉयलर डस्ट कलक्टर पहले भी दो बार फट चुका था।

 

उस वक्त कोई नुकसान नहीं हुआ था। तब भी ठेकेदार और कंपनी मालिकों को इसे ठीक कराने बारे अवगत करवाया था। साथ ही बताया कि था कि इससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन इसकी देख-रेख पर कोई ध्यान नहीं देकर लापरवाही की। अगर कंपनी मालिक और ठेकेदार समय पर सफाई व देख रेख करते तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता।

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा के सीएम ने किसानों के लिए खोला सौगातों का पिटारा, इन किसानों को मिलेंगे 20 हजार रुपये

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now