मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: सुरक्षा एजेंट दिनेश को ADGP डा. रवि किरण ने प्रशसा पत्र देकर किया सम्मानित

On: March 26, 2023 4:37 PM
Follow Us:

रेवाडी: कर्म ही पूजा है। यह कहते तो सभी है, लेकिन महज 10 से 20 फीसदी लोग ही अपनी डयूटी ईमानदारी से निभाते है। ​ईमानदारी से डयूटी निभाने वाले व सुरक्षा एजेंट (Haryana Police Rewari) के रूप मे सराहनीय कार्य करते वाले पाटादी निवासी दिनेश कुमार (SA Dinesh kumar)  को साउथ रेज रेवाडी के अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक (ADGP South Range Rewari) ) डा रवि किरण ने प्रशसा पत्र देकर सम्मनित किया है।

IMG 20230324 WA0036

 

दिनेश ने पहले थाना धारूहेडा, सेक्टर छह धारूहेडा में कार्य किया था। फिलहाल वे रेवाडी में अपनी सेवाए दे रही है। अपने कार्य क्षेत्र मे सराहनीय प्रदर्शन देने के चलते उनको सम्मानित किया गया। उनके सम्मानित किए जाने पर उनको स्टाफ की ओर से बधाईंया दी जा रही है।

IG OFFICE

नशे व जुआरी को पकडने में रहे सक्रिय: दिनेश कुमार ने अपराधियो की धर पकड में सक्रिय रहे है। धारूहेडा मे अवैध शराबियो पर अंकुश लगाने के लिए उनके प्रयास सराहनीय रहे थे। उनके सराहनी प्रयास व तुंरत सूचना देने को लेकर थाना धारूहेडा प्रभारी की ओर से सम्मानित किया जा चुका है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now