राजस्थान /हरियाणा: राजस्थान स्थित खाटू धाम में लगने वाले फाल्गुन वार्षिक मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली ट्रेनों में कोच बढ़ाने का फैसला किया है।Haryana Crime: केमिकल टैंकर लूट के लिए की थी UP के चालक की Rewari में हत्या
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे ने पांच जोड़ी रेल सेवाओं में 10 साधारण श्रेणी के कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। मदार-रेवाड़ी-मदार ट्रेन में 18 फरवरी से 10 मार्च तक दो साधारण श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी।
इसी तरह रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा में 18 फरवरी से 10 मार्च तक दो साधारण श्रेणी कोच अस्थाई तौर पर बढ़ाए जा रहे हैं। इसके अलावा रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी, रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी व फुलेरा-जयपुर -फुलेरा रेल सेवा में 18 फरवरी से 10 मार्च तक दो साधारण श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
Rewari Crime: मारपीट कर नकदी व चैन छीनी, पडोसी ही निकले लूटेरे
उल्लेखनीय है कि खाटू धाम में लगने वाले फाल्गुनी मेले में देशभर के लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं। हर साल रेलवे की ओर से अतिरिक्त् सुविधाए उपलबध करवाइ जाती है ताकि ट्रेनो मे भीड नहीं रहे।