
बावल: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हरियाण राजस्थान के बोर्डर पर गांव ओढी के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे कंपनी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरारा हो गया।Rewari: मेरी माटी मेरा देश अभियान समाज के लिए अच्छी पहल
बावल पुलिस के अनुसार दिल्ली के कृष्ण विहार के रहने वाले सुधीर सागर (49) एक प्राइवेट कंपनी में बतौर सिक्योरिटी सुपरवाइजर कार्यरत थे। वे कंपनी के काम से राजस्थान के नीमराणा में एक कंपनी में आए हुए थे।
हरियाणा राजस्थान बोर्डर पर हुआ हादसा
बाइक से वापस लौटते वक्त दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव ओढी के समीप उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद सुधीर सागर बाइक सहित दूर जा गिरा। आस पास के लोगों ने सुधीर सागर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।Haryana: गुरूग्राम, महेद्रगढ व रेवाड़ी में दूसरे दिन RPS ग्रुप पर रैड जारी
मामला दर्ज कर जांच शुरू: हादसे की सूचना के बाद सुधीर सागर के भाई विनोद कुमार सहित परिवार के अन्य लोग अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने विनोद कुमार की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।