Accident in Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में तेज रफ्तार इको कार बाइक सवार पुलिस कर्मी को कूचल दिया। जिससे एसआई निहाल सिंह की मौत हो गई। हादसे के इको गाड़ी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। रेवाड़ी की धारूहेड़ा चुंगी स्थित रामबाग में पुलिस कर्मी का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस ने बताया कि एसआई निहाल सिंह की रोहड़ाई थाना में ईआरवी पर तैनात थे। वे वीरवार रात को रोहड़ाई मोड़ से खेड़ा गांव की तरफ ड्यूटी पर बाइक पर जा रहे थे। हाईवे न 71 पर इको कार ड्राइवर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
तोडा दम: हादसे की सूचना टीम मौके पर पहुंची तथा उसे रेवाड़ी शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर मृत घोषित कर दिया। लोगो ने बताया कि इको ड्राइवर तेज रफ्तार से चला रहा था । इसी के चलते उसने बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
बता दे कि एएसआई निहाल सिंह करीब 56 साल के थे और करीब डेढ़ साल बाद उनकी सेवानिवृत्ति थी। उनके चार बच्चे हैं। मृतक निहाल सिंह परिवार फिलहाल रेवाड़ी के उत्तमनगर में रहता है। Accident in Rewari

















