Accident in Dharuhera: तेज गति से आई पिकअप ने साइकिल सवार श्रमिक को कुचला, बाद में पिकअप पलटी लगा जाम

धारूहेडा: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक पिकअप की चपेट में आने से शुक्रवार सुबह एक साइकिल सवार एक श्रमिक की मौत हो गई। वही हादसे के बाद पिकअप हाईवे पर पलट गई, जिससे हाईवे काफी समय तक जाम लग गया। थाना धारूहेडा का दीे शिकायत में प्रतापगढ के गांव माना पटटी निवासी प्रदीप ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में कार्यरत है। प्रतापगढ के गांव गोई निवासी सुरेंद्र कुमार उसका जीजा पेनम कपंनी में कार्यरत है तथा सुबह साइकिल से डयूटी जाते समय हीरो चौक पर एक पिकअप की चपेट में आकर घायल हो गया। सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे तो जब उसने दम तोड दिया। वहीं हाईवे पर हादसे के बाद किसी वाहन को बचाने के चलते पिकअप भी पलट गई। पुलिस ने पिकपप को कब्जे में ले लिया तथा पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शप परिजनों को सौंप दिया है।