नारनौल/ रेवाडी: सुनील चौहान। हिसार हरियाणा रोडवेज की बस मंगलवार शाम को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से ओवरटेक करते समय एक ट्रैक्टर से टकरा गई। जिसके चलते ट्रैक्टर और बस दोनों पलट गए। हादसे में बस में सवार करीब 7 यात्रियों को चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
पुलिस के अनुसार हिसार रोडवेज की एक बस मंगलवार को जयपुर से हिसार की तरफ जा रही थी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। नांगल चौधरी के कांवी मोड पर पहुंचते ही बस को ओवरटेकर करते ही अचानक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी चालक ने ब्रेक लगा दी। बस के चालक ने स्विफ्ट गाड़ी को तो बचा लिया, लेकिन बस का संतुलन बिगड़ गया। इससे पहले बस सामने से आ रहे कैंटर से टकराती चालक ने दूसरी तरफ कट मारा। इस दौरान बस ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर लगते ही बस व ट्रैक्टर दोनों पलट गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। लोग बड़ी मुश्किल से बस के शीशे तोड़कर, आसपास लोगों की मदद से बाहर निकला। हादसे में 7 यात्रियों को मामूली चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Accident: हिसार डिपो की हरियाणा रोडवेज ट्रेक्टर से टकराई, बडा हादसा टला, कई यात्री घायल
By P Chauhan
On: October 26, 2021 2:30 PM















