ACB Raid in Rewari: आबकारी निरीक्षक 10 हजार रूपए रिश्वत लेते कोसली में दबोचा, ACB ने की कार्रवाई

RISVAT

ACB Raid in Rewari : जिले मे भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो रहा है. जिन लोगो की भ्रष्टाचार रोकने के लिए जिम्मेदारी दी हुई है वे स्वयं भी रिश्वत ले रहे है. जिला महेंद्रगढ़ में नियुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग के निरीक्षक को एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार की देर शाम रिश्वत लेते हुए दबोचा है।IGU Admission 2023: UG व PG के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु

रेवाड़ी जिले के एक शराब ठेकेदार ने काफी शराब के ठेके लिए हुए है. कोसली में एक शराब ठेका सड़क किनारे बना हुआ है. ठेके को सड़क से दूर करने की रेवाड़ी आबकारी एवं कराधान विभाग में तैनात इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

VIGILENCE

यू दबोचा आरोपी

शराब ठेकेदार ने मंगलवार को इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार को रिश्वत की रकम 10 हजार रुपए देने के लिए रेवाड़ी बुला लिय. इंस्पेक्टर ने खुद तो आने से मना कर दियाए लेकिन रेवाड़ी में ही उसकी जान.पहचान के एक कर्मचारी भेज दिया।
Haryana News: किसानों ने कुरुक्षेत्र में Highway किया जाम , तोड़े पुलिस के बैरिकेड्स

कोसली में दबोचा इंस्पेक्टर

कर्मचारी को पकड़ कर एसीबी की टीम अपने साथ कोसली लेकर पहुंची। जहां पहले से इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार ने 10 हजार रुपए लेने के लिए बैठा हुआ था. जैसे उस युवक ने कोसली स्टेशन पर उसे पैेसे लिए तो टीम ने उसे दबोच लिया. एसीबी की टीम आरोपी रेवाड़ी कार्यालय ले आई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

 

नया नहीं है खेल

शराब ठेकेदारो ने आबकारी विभाब के कर्मचारी हर साल मोटी राशि लेते आए है. कुछ ठेकेदार इस भय से शिकायत नहीं करते कि क्यों इस पचडे पडेगा. अगर इसी तरह से लोग जागरूक हो जाए तो अवश्व ही इस तरह रिश्चत मांगने वालो पर गाज गिर सकती है.