हरियाणा: बसों में यात्रा करने वालो के लिए बडी खुशी की खबर है। हरियाणा में रेवाडी के बाद कई जगह एसी बसे चलाई जा रही है। हरियाणा परिवहन विभाग ने हिसार बस स्टैंड से चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए एसी बस सेवा की शुरुआत कर दी हैं। आइए इस खबर के माध्यम से बसो के रूट में व किराया के बार में अगवत कराया जाएगा।Good News: इन रूटों पर त्योहारो के चलते चलाई अतिरिक्त ट्रेन, यहां जानिए रूट मैप
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और मेयर गौतम सरदाना ने एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाा उन्होंने बताया कि हिसार डिपो को 10 एसी बसों की सौगात मिली है और गुरुग्राम रूट पर भी एसी बस सेवा शुरू की जाएगी।
हरियाणा परिवहन विभाग ने हिसार बस स्टैंड से चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए एसी बस सेवा की शुरुआत कर दी है. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और मेयर गौतम सरदाना ने एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि हिसार डिपो को 10 एसी बसों की सौगात मिली है
जानिए क्या रहेगा टाइम टेबल व रूट मेंप
रविवार को हिसार से चंडीगढ़ के लिए सुबह 11:20 बजे एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह बस वापसी में शाम 5:20 बजे हिसार के लिए रवाना होगी। वहीं, दिल्ली के लिए दोपहर साढ़े 12 बजे एसी बस रवाना हुई। यह बस गुरुग्राम से शाम 6 बजे वापसी में हिसार के लिए रवाना होगी।खाटू श्याम मंदिर के इस दिन से बंद रहेंगे कपाट, जाने से पहले पढ़ लीजिए ये खबर
हिसार से चंडीगढ़ के लिए सुबह 11:20 बजे एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह बस वापसी में शाम 5:20 बजे हिसार के लिए रवाना होगी। वहीं, दिल्ली के लिए दोपहर साढ़े 12 बजे एसी बस रवाना हुई। यह बस गुरुग्राम से शाम 6 बजे वापसी में हिसार के लिए रवाना होगीा
जानिए क्या रहेगा किराया
हिसार से दिल्ली के लिए सामान्य बसों में किराया 195 रूपए है जबकि एसी बस में 280 रूपए किराया देना होगा। इसी प्रकार हिसार से चंडीगढ़ तक एसी बस में सफर करने के 425 रुपये लगेंगे जबकि सामान्य बस में 310 रुपये किराया है।