आप ने दी चेतावनी: हरियाणा में निजी स्कूलों ने 134ए के दाखिले रोके तो करेंगे तालाबंदी

हरियाणा: प्राइवेट स्कूलों ने नियम 134ए के तहत बच्चों का दाखिला तो ले लिया, लेकिन अब सरकार उनको फंड नहीं दिया। सरकार ओर स्कूली की लडाई में बच्चो का भविष्य खराब किया जा रहा है। इसी के लेकर आप ने चेतावनी दी है।app

आप ने दी चेतावनी: रेवाडी आजाद चौक स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में संगठन मंत्री संजय शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई, जिसमें प्राइवेट स्कूलों द्वारा नियम 134ए के तहत पढ़ रहे बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश न दिए जाने को लेकर विचार-विमर्श किए जाने का विरोध किया।चुनाव से पहले बेरोजगार युवकों को बडा तोहफा, बिना परीक्षा के हरियाणा में 60 हजार युवक होगें भर्ती, यहां जानिए पूरी डिटेल्स

स्कूलो की होगी तालाबंदी: संगठन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों ने नियम 134ए के तहत बच्चों का दाखिला तो ले लिया, लेकिन अब सरकार उनको फंड नहीं दे पा रही। ऐसे में बच्चे के भविष्य से खिडवाड किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता किसी बच्चे का दाखिला नहीं रुकने देंगे। जरूरत पड़ने पर स्कूलों की तालाबंदी भी की जाएगी।अयोध्या जाने वाले यात्रियों को झटका, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को किया रद्द, जानिए क्या है वजय

ये रहे मोजूद: चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र बढ़ालिया, युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक झांब व ब्लॉक प्रभारी मनोज अन्ना ने कहा कि सरकार और स्कूल एसोसिएशन को एक टेबल पर जल्द समाधान निकालना चाहिए। इस मौके पर यूथ विंग के जिला सहसचिव कपिल, उषा देवी, बृजभूषण गुप्ता, रुपचंद आज़ाद, फूल सिंह और लक्ष्मण दास सहगल मौजूद रहे।