Haryana: महज 10 रूपए में भेटभर खाना…इससे सस्ता क्या होगा

ATAL CANTIN
हरियाणा: महंगाई के इस दौर में आजकल दस रूपए मे केवल एक चाय ही मिलती है। वहीं रेवाडी की नई अनाज मंडी में स्थित अटल मजदूर किसान कैंटीन में अब केबल 10 रुपये भोजन मिल रहा है। वो भी पेट भरकर।Dharuhera: हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल पर निकाली भव्य भगवा यात्रा जी हां, कई महीनो से यह सुविधा स्टाफ के अभाव मे बंद कर दी गई थी, लेकिन अब दोेबरा से शुरू कर दिया गया है। जिससे अनाज मंडी में आने वाले किसानों और मजदूरों को काफी लाभ मिल रहा है। कैंटीन संचालिका कुसुमलता ने बताया कि सरकार की ओर से 15 मार्च से दोबारा सब्सिडी देने का ऐलान कर दिया गया है। अब अटल किसान-मजदूर कैंटीन में किसानों और मजदूरों को 10 रुपये प्रति थाली के हिसाब से भोजन दिया जाएगा, इसमें 15 रुपये प्रति थाली का खर्च हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड वहन करेगी। जानिए कितन लोग खा सकते है खाना खाना किसी होटल से कम नहीं है। महिलाओं द्वारा उत्तम क्वालिटी का पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। भोजन में तवा चपाती, चावल, फ्राइड दाल, मौसमी सब्जी और पीने का पानी शामिल है। इस कैंटीन में प्रतिदिन 300 थाली की व्यवस्था रहती है। वहीं कैंटीन में गैस बर्नर, चिमनी, फ्रीज, पीने का पानी, सीसीटीवी कैमरे तथा इलेक्ट्रॉनिक बिलिंग मशीन जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। Job: KVS रेवाडी व कोसली ने निकाली भर्ती सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मिलता है खाना किसान अटल कैंटीन शुरू होने से किसान-मजदूर को सस्ता एवं शुद्ध खाना मिलता है। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध होता है।   इस रसोई में कुसुमलता, अनिल, सुशीला, सुनीता, आरती, अनिता, कमला, सुनीता देवी व संगीता फिलहाल रसोई की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। कैंटीन का समय सुबह 11 बजे से तीन बजे तक रखा गया है।

हरियाणा में कहां कहां है ये केंटीन

हरियाणा में अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना कहां खोली गई हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार ने 6 जिलों में इस स्कीम के अंतर्गत कैंटीन हैं। हरियाणा अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना 2020 को लांच कर दिया गया है जिसके तहत राज्य के सभी किसानों और मजदूरों को केवल 10 रुपए में भोजन मुहैया कराया जाएगा। सिरसा फतेहाबाद का टोहाना रेवाड़ी करनाल का घरौंडा रोहतक कुरुक्षेत्र का थानेसर