Plantation: एक पेड़ मां के नाम, आओं हम भी हरियाली में बने भागीदार

MLA Kosli 3

Plantation : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे एक पेड़-मां के नाम अभियान के तहत कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शहर के अंसल टाउनशिप में अनेक संगठन प्रतिनिधियों के साथ अपनी माता स्व. श्रीमती कसर देवी की स्मृति में पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने सभी से बरसात के इस मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का भी आह्वान किया।

दिलाया संकल्प: इस मौके पर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में एक पेड़-मां के नाम अभियान चलाया हुआ है। जिस प्रकार एक मां अपने बच्चे को प्यार, दुलार व पूरी मेहनत के साथ पालकर बड़ा करती है, उसी प्रकार प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल कर बड़ा करने का संकल्प लें।

उन्होंने कहा कि आज लगातार बढ़ता प्रदूषण तथा घटता वन क्षेत्र सभी के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। प्रकृति के साथ खिलवाड़ मानव जाति के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। इसलिए केवल सरकार पर सबकुछ छोड़ देना उचित नहीं है। उसके लिए हम सभी को मिलकर बेहतर प्रयास करना होगा।

एक पेड़ मां के नाम, आओं हम भी हरियाली में बने भागीदार
एक पेड़ मां के नाम, आओं हम भी हरियाली में बने भागीदार

कोसली विधायक ने कहा कि पेड़ लगाने से जहां प्रकृति का संरक्षण होता है, वहीं हमारी धरती माता का भी संवर्धन होता है। पेड़-पौधे तथा हरियाली बढऩे से जहां पर्याप्त बरसात होगी, वहीं अनायास बढ़ते जा रहे तापमान में भी गिरावट होगी।

इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं में भी कमी आएगी। इसलिए प्रकृति की रक्षा के लिए सभी को प्लांट फॉर मदर अभियान से जुडक़र पर्यावरण संरक्षण के आंदोलन में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करना है।

इस मौके पर डा. आरबी यादव, संजीव कुमार, संजय, विनोद कुमार, अशोक मास्टर, वीर सिंह, प्रदीप, मास्टर दीपक, यशपाल, सचिन सहित भारत विकास परिषद व विवेकानंद शाखा के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।