हरियाणा में नए जिलों के गठन को लेकर एक ताजा अपडेट मिला है। हाल में ही गठित कैबिनेट उप-समिति की एक अहम बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में प्रस्तावों पर गहन मंथन किया गया और 11 संभावित नए जिलों पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति द्वारा तैयार की गई अंतिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सौंप दी गई है। अब नए जिलों के गठन का अंतिम निर्णय सीएम कर ओर से लिया जाना है। बता दें कि यह चंडीगढ़ स्थित यूएलबी मंत्री विपुल गोयल के आवास पर आयोजित की गई थी।
हरियाणा में नए जिलों को लेकर बड़ा अपडेट
- हांसी (हिसार से अलग)
- बरवाला (हिसार से अलग)
- असंध (करनाल से अलग)
- नारायणगढ़ (अंबाला से अलग)
- मानेसर (गुरुग्राम से अलग)
- पटौदी (गुरुग्राम से अलग)
- पिहोवा (कैथल से अलग)
- सफीदों (जींद से अलग)
- गोहाना (सोनीपत से अलग)
- डबवाली (सिरसा से अलग)
- (एक अन्य प्रस्ताव, संभवतः थानेसर या कोई अन्य)
जानिए कमेटी ने क्या कहा: बता दे कि बैठक के बाद उप-समिति के अध्यक्ष और राज्य के मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि कमेटी की ओर से मुद्दे पर कुल 62 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिनमें से 11 प्रमुख प्रस्तावों पर विचार किया गया। प्रस्तावित रिपोर्ट हरियाणा सरकार को भेज दी गई है और अब आगे की कार्रवाई मुख्यमंत्री करेंगे।
हांसी और डबवाली को पहले से ही पुलिस जिला घोषित किया जा चुका है, इसलिए इन्हें पूर्ण जिले का दर्जा मिलने की संभावना

















