मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: पिस्तोल की नौक पर नकदी से भरा बैग लूटा, बैग खोला तो उड गए होश ?

On: October 10, 2023 9:35 AM
Follow Us:

हरियाणा: हरियाण जिला रेवाडी पिस्तोल की नौक पर सेल्जमैन से रूपयो से भरा बैंग लूट ले गए। बदमाशो ने जब खोला तो उसकी नींद उड गई। बदमाशो को पकडने के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है.राजस्थान के ‘योगी’ सांसद बालकनाथ को तिजारा से क्यों उतारा मैदान में, जानिए क्या है भाजपा की मजबूरी

 

जानिए क्या था मामला- अलवर जिले के गांव जाट भगोला निवासी योगेश कुमार दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर के बिरेन्द्र पैट्रोलियम कंपनी पर बतौर मैनेजर काम करता है। योगेश अपने साथी पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ पैट्रोल पंप का कैश 8 लाख रुपए लेकर पंजाब नेशनल बैंक रेवाड़ी में जमा करवाने के लिए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें  Dharuhera Police ने नोजवानो को नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक

THANA BAWAL

कार को मारी टक्कर

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर चांदूवास पुल के पास पहुंचे तो सामने से एक सफेद रंग की इको गाड़ी आई और उनकी कार को सीधी टक्कर मार दी। इससे पहले वो कुछ समझ पाते इको कार से एक बदमाश नीचे उतरा और पिस्टल तान कर कहने लगा गाड़ी की डिग्गी खोल वरना गोली मार दूंगा। बदमाश की धमकी के कारण योगेश और उसका साथी दोनों डर गए। दोनों ने गाड़ी की डिग्गी खोल दी।नूंह-अलवर हाईवे पर बनेेंगें 4 फ्लाईओवर, घंटो का सफर होगा मिन्टो में

यह भी पढ़ें  Kisan Andolan: दिल्ली जाने वाले सावधान। इन बोर्डरों पर छीडी है जंग ?
बैग लूटकर भागे

डिग्गी में रखे बैग कैश का बैंग समझकर बदमाश लूट ले गएा । योगेश के मुताबिक, जिस बैग को बदमाश कैश वाला समझकर उठाकर लेकर गए, उसमें खाने का टिफिन था।

सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इको गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही आर्म्स एक्ट, लूट का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

रैकी कर की वारदात: लूटपाट की वारदात से लग रहा है जैसे बदमाशो ने पहले रैकी की तथा पेंट्रोल पपं से ही पीछे कार के लगे थे। बदमाशा ने लूट के लिए कार टक्कर मारकर वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में आठ हजार लोगों को घर खाली करने का नोटिस जारी, जानें क्या है मामला

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now