Rewari: 8 ओवरलोढ वाहन जबत् कर 5.76 लाख रूपए जुर्माना

overload

धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे से धडल्ले से ओवरलोढ वाहन गुजर रहे है। दो माह बाद एक बार फिर विभाग की नींद टूटी है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को हाईवे पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। टीम ने 8 ओवरलेाड वाहन जब्त कर उन पर 5.76 लाख रूपए जुर्माना लगाया है।Haryana: मौसम विभाग ने किया अलर्ट, कई जिलो में बारिश की संभावना

सतेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिल रही थी हाईवे से ओवरलोड वाहन गुजर रहे है। आरटीए ने इंस्पेक्टर नरेश कुमार, सीआईडी से बलजीत की अगुवाई में शुक्रवर को हाईवे पर कसौला चोक से कापडीवास चौक तक डंपरों की जांच की। करीब तीन घंटे के अभियान में टीम ने कई जगह नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कराई।सोसायटी गबन मामले में प्रधान ने की कोर्ट जाने की तैयारी

टीम ने 8 ओवरलोड वाहनों जब्त किया। इन वाहनों पर 5.76 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। आरटीए इंस्पेक्टर नरेश ने बताया कि ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। ओवरलोड वाहन न केवल हादसे का कारण बनते हैं। साथ ही वह सरकार को भी राजस्व का नुकसान पहुंचाते हैं। पिछले माह भी कई ओवरलोड वाहन जब्त किए गए थे।