मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Fraud in Rewari : नौकरी के लिए दिए थे 6 लाख, न नौकरी मिली न ही पैसे मिले?

On: March 8, 2023 8:38 AM
Follow Us:

 

Job Offer Fraud, Best24News : जिला रेवाडी में एक शातिर युवक ने हरियाणा पुलिस मे लगाने का झांसा देकर छह लाख रूप्ए ले गए। दो साल बीतने के बावजूद न तोे उसे नौकरी मिली तथा न उसे पैसे वपिस मिले। अब मामला थाने मे पहुंच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।E Highway: चार्जिंग झंझट खत्म्, बिना पेट्रोल-डीजल दौडेंगी गाड़ियां, जानिए कहां बनेगा हिंदुस्तान में ई हाईवे

जिले यह कोई पहला मामला नहीं है। बार बार हो रही चिटिंग के बावजूद लोग ऐसे शातिरो के चुंगल मे फंस ही जाते है।

यह भी पढ़ें  दोस्त की बहन से किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर ऐठे एक लाख रुपये व गहने-Best24news

जानिए ये क्या था पूरा मामला:
गांव खेड़ी रामगढ़ के रहने वाले संजय कुमार ने कहा है कि वर्ष 2018 में वह सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे। उनकी मुलाकात गांव नाहड़ के रहने वाले नरेंद्र कुमार से हुई थी। नरेंद्र ने कोसली में कोचिंग सेंटर खोला हुआ था।

वर्ष 2019 में उन्होंने हरियाणा पुलिस के फार्म भरे थे। नरेंद्र ने उसे बताया कि वह हरियाणा पुलिस व बिजली निगम में करीब 20 युवकों को लगवा चुका है। वह उसे भी हरियाणा पुलिस में लगवा देगा, लेकिन इसके लिए सात लाख रुपये देने होंगे।

यह भी पढ़ें  Political news: सवा चन्द नम्बरदार बने किसान सेल के जिला संयोजक

संजय के ने 31 अगस्त 2021 को एक लाख 50 हजार रुपये चेक के जरिए दे दिए। इसके बार नरेंद्र कुमार सात अगस्त 2021 को महिपालपुर के होटल में लेकर गया।

होटल में गांव कोटिया के रहने वाले अजय यादव से मुलाकात कराई। नरेंद्र कुमार ने बताया कि अजय यादव एमसीडी में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है।Haryana: महिला ने 25 दिन बाद तोडा दम, रेवाडी में झूले से गिरकर हुई थी घायल

सजय ने छह लाख 17 हजार दे दिए। आरोपितों ने न तो उन्हें नौकरी लगवाया और न ही रुपये वापस दिए। परेशान होकर उसने थाने मे शिकायत दी। कोसली पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: डाक विभाग का उपभोक्ताओं को बडा झटका, बंद हुई अब ये सेवा

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now